Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चरमपंथी इस्लाम को रोकना जरूरी

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा चरमपंथी इस्लाम को रोकना जरूरी
वॉशिंगटन , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (07:18 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई। उन्होंने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही जिनमें 14 लोग मारे गए और करीब 100 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘जो भी जरूरी हो, वो करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। अदालतों को हमें हमारे सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए। सख्त होना पड़ेगा।’ एक अन्य ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं।’ ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर विघ्नकारी होने का और देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘विघ्नकारी डेमोक्रेट हमारे देश की सुरक्षा को बहुत मुश्किल बना देते हैं।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अलगाववादी मीरवाइज ने दिया आतंकवादियों का साथ