गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की एक महिला विधायक को जब 'ओवरस्मार्ट' नहीं बनने की चेतावनी दी तो वह फफक पड़ी और सदन के बाहर चली गईं।
बेहद शालीन और शांत स्वभाव वाले वोरा को अपनी इस अटपटी टिप्पणी के लिए बाद में महिला विधायक तेजश्रीबेन पटेल से खेद जताना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनका आशय तेजश्रीबेन को ठेस पहुंचाना नहीं था।
जब प्रश्नकाल के दौरान तेजश्रीबेन पटेल ने एक पूरक प्रश्न पूछते हुए यह कहा कि नगरपालिकाओं को दिए जाने वाले अनुदान के मामले में विधायकों की राय पर अमल क्यों नहीं होता तो अचानक वोरा ने उन्हें ओवरस्मार्ट नहीं बनने की चेतावनी दे डाली।
इस पर हक्की बक्की रह गई पटेल रूआंसी हो गईं और आंसू पोछते हुए सदन से बाहर चली गईं। बाद में अध्यक्ष ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया और खेद प्रकट किया। (वार्ता)