Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कबूला, हां, मैंने ही करवाए थे लेबनान पेजर अटैक

netanyahu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 11 नवंबर 2024 (11:32 IST)
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान देते हुए बडा खुलासा किया है। उन्होंने लेबनान हमले में खुद की मंजूरी की बात कबूल की है। इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने स्वीकार किया है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों (Pager Attack) को मंजूरी दी थी।

बता दें कि पेजर हमलों में सितंबर में करीब 40 लोग मारे गए थे और करीब 3,000 ईरान समर्थित हिज्‍बुल्‍लाह के लड़ाके घायल हो गए थे। नेतन्‍याहू के प्रवक्‍ता ओमर दोस्तरी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी।

बता दें कि इसी साल 17 सितंबर को लगातार दो दिनों में हिज्‍बुल्‍लाह लड़ाकों के पास मौजूद हजारों पेजर में धमाके हुए थे। इसके लिए ईरान और हिज्‍बुल्‍लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। पेजर का उपयोग हिज्‍बुल्‍लाह लड़ाकों द्वारा इजरायल की लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए कम्‍युनिकेशन के कम-तकनीकी साधन के रूप में किया गया था।

ये विस्फोट इजरायल की उस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद हुए थे जिसमें उसने कहा था कि वह हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद शुरू युद्ध के उद्देश्यों को व्यापक बना रहा है, जिसमें लेबनान के साथ देश की सीमा पर समूह के सहयोगी हिज्‍बुल्‍लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई भी शामिल है।

इस सप्ताह की शुरुआत में लेबनान ने इस घातक हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र लेबर एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई थी और इसे "मानवता के खिलाफ भीषण युद्ध" बताया था।

हिज्‍बुल्‍लाह ने मंगवाए थे 5000 पेजर : न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों के लिए ब्रांडेड पेजर्स मंगवाए थे। धमाके के कुछ घंटे पहले ही हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को पेजर बांटे थे। हिज्बुल्लाह इन डिवाइसों की सेफ्टी को लेकर कॉन्फिडेंट था। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, इन पेजर्स में ऐसा विस्फोटक था, जिसे स्कैनर भी डिटेक्ट नहीं कर सके।

रिपोर्ट के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने बल्क में पेजर का ऑर्डर दिया था। साल के शुरू में 5000 पेजर का बैच लेबनान लाया गया था। यह पेजर अचानक से गर्म होने लगे और देखते ही देखते इनमें धमाके होने लगे।

हमलों में लेबनान में 3000 की मौत : पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से ही इजरायल और हिज्‍बुल्लाह लेबनान बॉर्डर पर लड़ रहे हैं। इस दौरान हिज्‍बुल्‍लाह के पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित कई लड़ाके मारे गए हैं। पिछले महीने इजरायल की सेना ने पुष्टि की थी कि उसने दक्षिणी बेरूत में एक हमले में नसरल्ला के उत्तराधिकारी हिज्‍बुल्लाह के हाशेम सफीद्दीन को भी खत्‍म कर दिया है।
Edited by : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

LIC Policy में बदलाव को लेकर सांसद ने जताई चिंता, सीतारमण को लिखा पत्र