Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब ऑस्कर में जाएगी 'गदर 2'! निर्देशक कर रहे तैयारी

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के बाद अब ऑस्कर में जाएगी 'गदर 2'! निर्देशक कर रहे तैयारी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2023 (11:07 IST)
Gadar 2 going for Oscars: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म 470 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। 'गदर 2' की सक्सेस से पूरी टीम बेहद खुश है। 'गदर 2' के क्रेज को देखते हुए अब निर्देशक अनिल शर्मा इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
 
'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि लोग लगातार कॉल कर रहे हैं और फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'गदर : एक प्रेम कथा' तो अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नहीं जा पाई थी और उन्हें नहीं पता कि 'गदर 2' वहां तक कैसे पहुंचेगी। 
 
webdunia
अनिल शर्मा ने कहा, लेकिन हम सभी इस पर काम कर रहे हैं। गदर 2 को जाना चाहिए। ये फिल्म डिजर्व करती है। गदर भी डिजर्व करती थी। गदर तो 1947 के बंटवारे पर आधारित थी। और हमने बहुत अलग अंदाज में कहानी कही थी। वह एकदम नई और ओरिजिनल स्टोरी थी। और गदर 2 भी एकदम नई और ओरिजिनल स्टोरी है।
 
अनिल शर्मा ने उन्हें अभी तक कोई अवॉर्ड नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा, मैं 40 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं पर ऐसा लगता है जैसे मैंने कोई काम ही नहीं किया है। मुझे नहीं पता कि अवॉर्ड पैनल में कौन बैठता है पर वो मुझे कभी कोई अवॉर्ड नहीं देते। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन हम भी अवॉर्ड्स चाहते हैं। 
 
बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर : एक प्रेम कथा' का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था। वहीं अब 'गदर 2' के निर्देशन की कमान भी उन्होंने ही संभाली है। 'गदर 2' में सनी देओल के साथ एक बार फिर अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में नजर आए हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठे थे राम कपूर, परिवार के खिलाफ जाकर रचाई थी शादी