Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वेब सीरीज IC 814 को लेकर Netflix कंटेंट हेड को नोटिस, IB मंत्रालय ने किया तलब

IC 814
, सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:40 IST)
Web series IC 814: विमान अपहरण पर बनी वेब सीरी‍ज आईसी 814 को लेकर मामला गरमा गया है। इस बीच, नेटफ्लिक्स (Netflix) कंटेंट हेड को नोटिस जारी कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को तलब किया है। इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के मानवीय चित्रण को लेकर सवाल उठाया गया है। 
 
क्या है मुकेश छावड़ा का दावा : इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के किरदारों के नाम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को नोटिस देकर बुलाया है। विमान अपहरण की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाए जाने के आरोप में सोशल मीडिया पर एक तबके द्वारा वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के बहिष्कार की मांग किए जाने के बीच कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने दावा किया कि अपराधियों ने एक-दूसरे के लिए नकली नामों का इस्तेमाल किया था और शो के लिए उचित शोध किया गया था।
 
आतंकियों के नाम बदलने का आरोप : इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद 5 आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय विमान का अपहरण किए जाने की घटना पर आधारित है। यह 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के कई उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों के नाम छिपाने के लिए अपहर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं।
 
उन्होंने हैशटैग बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड और हैशटैग आईसी 814 का इस्तेमाल किया। इस संबंध में एक उपयोगकर्ता ने सिन्हा पर तथ्यों को जानबूझकर विकृत करने का आरोप लगाया और साथ ही वेब सीरीज को ‘दुष्प्रचार’ कहा। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 अपहर्ताओं के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं। इस तरह बॉलीवुड ने आतंकवादियों को जीतने दिया।
 
सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि आईसी 814 आतंकवादियों के नाम अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर थे, लेकिन फिल्म में इन्हें शंकर और भोला कर दिया गया है। कास्टिंग निर्देशक छाबड़ा ने कहा कि आतंकवादी एक-दूसरे को संबोधित करने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करते थे।
 
काठमांडू से हुआ था विमान का अपहरण : उन्होंने कहा कि मैं अपहर्ताओं के नामों के बारे में बहुत सारे ट्वीट पढ़ रहा हूं। हमने उचित शोध किया। वे एक-दूसरे को उन नामों (उपनाम या नकली नाम) से पुकारते थे। आप उन्हें जो भी नाम देना चाहें। पांच आतंकवादियों ने 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी 814 विमान का अपहरण कर लिया था। आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर थे। इस विमान को बाद में कंधार ले जाया गया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Manipur: मणिपुर में फिर 5 घरों में आगजनी, पुलिस ने किया संदिग्ध उग्रवादियों का पीछा