Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारी बारिश से इंदौर पानी-पानी, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

भारी बारिश से इंदौर पानी-पानी, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
, रविवार, 23 जुलाई 2023 (09:43 IST)
Indore rain news : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जलजमाव से सड़कें तालाब बन गई। खजराना, निपानिया, एमआर 10, भंवरकुआं, रीगल, मधुमिलन, एयरपोर्ट रोड समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया।
 
सड़कों पर एक तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था तो दूसरी ओर ट्राफिक सिग्नल भी जवाब दे गए। इस वजह से सड़कों पर लंबे जाम की स्थिति दिखाई दी।
 
शहर में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से यशवंत सागर, बिलावली, सिरपुर समेत शहर के प्रमुख तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है।  
 
webdunia
टूटा 10 साल का रिकॉर्ड : जुलाई में बारिश का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर में अब तक औसत से 90 प्रतिशत ज्यादा वर्षा हो चुकी है। इस माह अब तक 414 मिली पानी गिर चुका है। इससे पहले जुलाई 2013 में इस माह में 565 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।
 
मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले 2-3 दिन शहर में तेज वर्षा की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारी बारिश से महाराष्‍ट्र से गुजरात तक तबाही, 18 राज्यों में अलर्ट