Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अंबुजा सीमेंट ने 5 हजार करोड़ के उपक्रम मूल्य सांघी इंडस्ट्रीज का किया अधिग्रहण

अंबुजा सीमेंट ने 5 हजार करोड़ के उपक्रम मूल्य सांघी इंडस्ट्रीज का किया अधिग्रहण
नई दिल्ली , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (11:49 IST)
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने 5,000 करोड़ रुपए के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि इस अधिग्रहण का वित्तपोषण पूरी तरह आंतरिक संसाधनों से किया जाएगा। सांघी इंडस्ट्रीज लि. (SIL) की क्लिंकर क्षमता 66 लाख टन सालाना की है, वहीं कंपनी की सीमेंट क्षमता 61 लाख टन सालाना है।
 
इसके अलावा कंपनी के पास 1 अरब टन का चूना पत्थर (लाइमस्टोन) का भंडार है। एसआईएल की सांघीपुरम इकाई देश में किसी एक गंतव्य पर क्षमता के हिसाब से सबसे बड़ी सीमेंट और क्लिंकर इकाई है। इस अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट की क्षमता बढ़कर 7.36 करोड़ टन सालाना की हो जाएगी।
 
कंपनी ने कहा कि वह 14 करोड़ टन सालाना सीमेंट क्षमता का लक्ष्य 2028 तक समय से पहले हासिल कर लेगी। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि हमारा लक्ष्य एसआईएल को देश में क्लिंकर की सबसे कम लागत की उत्पादक बनाना है। अंबुजा अगले 2 साल में सांघीपुरम की सीमेंट क्षमता को बढ़ाकर डेढ़ करोड़ टन करेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जलने की बदबू आने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को कोच्चि में उतारा