Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भोपाल में काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में मिले गोली के घाव, जांच में जुटा वन विभाग

black deer/ file photo

भोपाल ब्यूरो

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (10:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में काले हिरण के शिकार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राजधानी भोपाल के बरखेड़ा सालम गांव के ग्रामीण ने वन विभाग को गांव में काले हिरण का शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद गांव पहुंचकर वन विभाग की टीम ने काले हिरण के शव को कब्जे में लिया।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक काले हिरण की उम्र करीब पांच साल थी। उसकी गर्दन के पास गहरा घाव था, इसके अलावा हिरण के शरीर में कहीं पर भी चोट के निशान नहीं थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि गोली मारकर काले हिरण का शिकार किया गया होगा। भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में काले हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गांव वालों के जाग जाने के कारण शिकारी शव को अपने साथ नहीं ले जा पाए। वन विभाग ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वन अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही काले हिरण की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच कमेटी बनाई जाएगी।
Photo source : file photo 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी