Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

salman khan firing case : सुसाइड नहीं कर सकता अनुज थापन, घरवालों ने लगाया आरोप, पुलिस टॉर्चर से मरा अनुज

salman khan firing case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 2 मई 2024 (12:42 IST)
anuj thapan suicide case:बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार अनुज थापन ने बुधवार को जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल में उसकी मौत के बाद उसके घर वालों ने सवाल उठाए हैं।
उन्‍होंने जांच की मांग की है। घरवालों की तरफ से अनुज थापन के भाई अभिषेक थापन का आरोप है कि उनके भाई की मौत पुलिस के टॉर्चर की वजह से हुई है। आरोप लगाते हुए उन्‍होंने मौत की जांच की मांग की है।

कौन था अनुज थापन : बता दें कि अनुज थापन पंजाब के फाजिल्का जिले के सुखचैन गांव का रहने वाला था। बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान के मुंबई स्‍थित घर के बाहर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अनुज के साथ ही शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। वहीं पंजाब से अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था।

क्‍या आरोप लगाए घरवालों ने : अनुज थापन की मौत पर उसके भाई अभिषेक थापन का कहना है कि अनुज को 6-7 दिन पहले मुंबई पुलिस संगरूर से ले गई थी। उसके एक दिन बाद हमारे पास पुलिस का फोन आया कि अनुज को हम उठाकर लाए हैं, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में इसका हाथ है। अभिषेक थापन ने कहा बुधवार को हमारे पास फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन, वो सुसाइड करने वाला नहीं था। उसको पुलिसवालों ने मारा है। हमें न्याय चाहिए। इसके अलावा अभिषेक थापन ने बताया कि वो एक दुकान पर काम करते हैं और उसका भाई ट्रक पर हेल्पर था। उनकी माता दिहाड़ी मजदूरी करती है और उनके पिता नहीं है।

पुलिस कस्‍टडी में हुई अनुज की हत्‍या : अनुज के गांव सुखचैन के सरपंच मनोज कुमार गोदारा और अनुज के मामा रजनीश ने भी अनुज थापन की आत्महत्या पर सवाल खड़े किए। सरपंच ने कहा कि अनुज की मौत पुलिस कस्टडी में टॉर्चर की वजह से हुई है न कि उसने आत्महत्या की है। उन्‍होंने कहा कि अनुज आत्‍महत्‍या करने वालों में से नहीं था। अनुज के मामा रजनीश ने कहा कि मेरे भांजे के केस की जांच होनी चाहिए। पुलिस कस्टडी में उसकी हत्या की गई है।

क्‍या है पूरा मामला : बता दें कि पिछले महीने 14 अप्रैल को एक्‍टर सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्‍थित घर के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग मामले में शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। वहीं पंजाब से अनुज थापन और सोनू कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले की जांच में अनुज पुलिस की कस्‍टडी में था। इसी दौरान जेल में उसकी आत्‍महत्‍या की खबर सामने आई है।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बंगाल बोर्ड की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम, चंद्रचूड़ ने किया टॉप