Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी

Royal Challengers Bengaluru ने Chennai Super Kings को 27 रनों से हराकर क्वालीफाई किया

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी

WD Sports Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (10:55 IST)
RCB vs CSK Dinesh Karthik : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मानना है कि लगातार छह जीत दर्ज करके आईपीएल प्लेआफ (IPL Playoffs) में जगह बनाने वाली उनकी टीम के चमत्कारिक प्रदर्शन से भविष्य में दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी।
पहले आठ में से सात मैच हारने वाली आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने बाहर होने की कगार से निकलकर वापसी की और अंतिम चार में जगह बनाई है।
 
फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली टीम ने शुक्रवार को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 27 रन से हराकर चौथा स्थान हासिल किया।
 
कार्तिक ने आरसीबी की विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ लोग कुछ सफर को हमेशा याद रखेंगे। जिस तरह आठ मैचों के बाद हमने वापसी की। हमें छह मैच जीतने थे। लोग इस टीम को याद रखेंगे।’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट में हर साल सात मैचों के बाद ऐसी एक या दो टीमें जो सिर्फ एक या दो मैच जीती होंगी, हमें याद करके कहेंगी कि आरसीबी ने यह कर दिखाया था और हम भी कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आप इसी के लिये क्रिकेट खेलते है जिसमें लोग आपका अनुकरण करेंगे और विश्वास करें कि वे भी कुछ खास कर सकते हैं। यह आसान नहीं है। हमने जो आज हासिल किया, वह बहुत खास है।’
 
प्लेऑफ में आरसीबी का सामना तीसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Thailand Open 2024 badminton : चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने साल का दूसरा युगल खिताब जीता