Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Russia-Ukraine War : भारतीय वायुसेना के 4 विमान 798 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटे

Russia-Ukraine War : भारतीय वायुसेना के 4 विमान 798 भारतीयों को लेकर स्वदेश लौटे
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (12:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के 4 विमान यूक्रेन में फंसे 798 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर जेजॉ से लेकर गुरुवार को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचे। सूत्रों ने यह जानकरी दी।

 
सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का पहला विमान बुखारेस्ट से 200 यात्रियों को लेकर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। केंद्र‍ीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने वहां उनका स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि ये चारों उड़ानें भारतीय वायुसेना के सी-17 परिवहन विमानों की थीं।
 
उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना का दूसरा विमान बुडापेस्ट से 210 भारतीयों को लेकर गुरुवार सुबह हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतारा। इसके थोड़ी देर बाद ही तीसरा विमान 208 नागरिकों के साथ जेजॉ से यहां पहुंचा। चौथा विमान बुखारेस्ट से 180 भारतीयों को लेकर वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। भारत, रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद से युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे यूक्रेन के पड़ोसी देशों के रास्ते स्वदेश ला रहा है।

 
युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष दूत के तौर पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को स्लोवाकिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया, हरदीप पुरी को हंगरी और वीके सिंह को पोलैंड भेजा गया है। उन्हें भारतीयों के निकासी संबंधी मिशन के लिए समन्वय कायम करने और छात्रों की मदद करने के लिए भेजा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Russia Ukraine War Updates : तेज हुई रूसी बमबारी, कीव में नागरिकों को बंकर में जाने के निर्देश