Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीनएजर गर्ल्स कैसे करें मेकअप और अपनी स्किन की केयर

टीनएजर्स लड़कियां ऐसे कर सकती हैं सेल्फ केअर की शुरुआत

makeup kit for holidays

WD Feature Desk

टीनएज लड़कियां शुरुआत में अपने मेकअप के लिए बेहद उत्साहित और रोमांचित रहती हैं। ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स की दुनिया मेंका उन्हें कोई अनुभव नहीं होता और कई बार जानकारी की कमी की वजह से वो अपनी स्किन और बालों को नुकसान भी पहुंचा लेती हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपनी बच्चियों से इस बारे में बात करें और उन्हें हेल्दी-मेकअप हैबिट्स या टिप्स की सही जानकारी दें।ALSO READ: गर्मियों में घूमने जाने का है प्लान तो मेकअप-किट में रखना ना भूलें ये सामान

क्या है मेकअप करने की सही उम्र?
टीनएज स्किन पर मेकअप (Make-up tips) शुरू करने की सही उम्र सामान्यत: 15-16 है। क्योंकि इस उम्र में मेकअप के लिए स्किन नई होती है। ऐसे में भारी-भरकम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इसके डैमेज होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए शुरुआत में उन्हें बहुत लाइट मेकअप लगाना चाहिए। ऐसे में भारी-भरकम प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से इसके डैमेज होने की संभावना बनी रहती है।

सही प्रोडक्ट्स को कैसे चुनें टीनएज लड़कियां?
मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए टीनएज स्किन नाजुक और सेंसेटिव हो सकती है। इसमें वक्त से पहले ही ऐजिंग आने की संभावना रहती है, लेकिन सही प्रोडक्ट्स का उचित मात्रा में इस्तेमाल करने से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
टीनएज में एक्ने या पिपंल का होना कोई असामान्य बात नहीं है। ऐसे में शुरुआत के तौर पर अपनी त्वचा के हिसाब से एक फुल कवरेज कंसीलर और कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल करें और इसे लगाने के बाद एक बेहतरीन लुक पाने के लिए एक स्मज फ्री काजल और लिप बाम या लिप ग्लॉस को लगाए।

कौन से प्रोडक्ट्स हैं इस उम्र के लिए सही?
टीनएजर्स को हेवी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। स्किन पर ढेर सारा फाउंडेशन लगाकर उसकी एक परत बनाने से बचें। इसके आपकी नाजुक स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। लिपस्टिक के डार्क शेड्स की बजाय लाइट या न्यूड शेड्स के लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

ऐसे करें पेरेंट्स मेकअप की अच्छी आदतों के बारे में अपनी बच्चियों को शिक्षित
टीनएजर्स के साथ-साथ उनके माता-पिता के लिए भी यह समझना बेहद आवश्यक है कि वयस्कों की तुलना में टीनएज मेकअप अलग होती है। पेरेंट्स को अपने बच्चों को इस बारे में जागरूक करना चाहिए कि नाजुक त्वचा में मेकअप का इस्तेमाल करने से आने वाले समय में उनकी त्वचा खराब हो सकती है।

मेकअप से पहले टीनएजर्स को स्किन केयर रूटीन के बारे में सिखाना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि शुरुआत से ही अपने स्किन की देखभाल करना महत्वपूर्ण है। क्लीनिंग और मॉस्चराइजिंग से इसकी शुरुआत की जा सकती है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हैंडसम दिखने के लिए आजमाएं ये मर्दों वाले टिप्‍स