Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत के वसीम जाफर बने बांग्लादेश क्रिकेट के बल्लेबाजी सलाहकार

भारत के वसीम जाफर बने बांग्लादेश क्रिकेट के बल्लेबाजी सलाहकार
, शुक्रवार, 17 मई 2019 (00:29 IST)
कोलकाता-मुंबई। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मीरपुर स्थित अपनी अकादमी के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। बीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। 
 
बीसीबी खेल विकास प्रबंधक कैसर अहमद ने कहा, जाफर को मीरपुर में बीसीबी अकादमी में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर मई से अप्रैल 2020 तक एक साल के अनुबंध के लिए रखा गया है।

पहले जाफरअकादमी में अंडर-16 और अंडर-19 आयु वर्गों की टीमों को कोचिंग देंगे। इसके बाद उन्हें बीसीबी हाई परफोरमेन्स यूनिट में बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।
 
यह पता चला है कि 41 वर्षीय जाफर बांग्लादेश के युवा बल्लेबाजों के साथ 6 महीने बिताएंगे। जाफर ने भारत की तरफ से 31 टेस्ट मैचों में 1944 रन बनाए। वह दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेले थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

त्रिकोणीय फाइनल से पहले शाकिब की फिटनेस बनी बांग्लादेश के लिए चिंता