Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ब्रुसेल्स में हुई भयंकर भूल, मंत्रियों के इस्तीफे

ब्रुसेल्स में हुई भयंकर भूल, मंत्रियों के इस्तीफे
ब्रुसेल्स , शुक्रवार, 25 मार्च 2016 (08:16 IST)
ब्रुसेल्स। ब्रुसेल्स हमले में खुफिया नाकामी को लेकर हो रही आलोचना की पृष्ठभूमि में बेल्जियम के मंत्रियों ने ‘गलतियों’ को स्वीकार किया और इस्तीफे की पेशकश की। पुलिस को अभी भी दो संदिग्धों की तलाश है।
 
इस बात की सभी जगह आलोचना हो रही है अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार को हुए बम विस्फोट और नवंबर में पेरिस में हुए हमले के बीच कोई संबंध ढूंढने में नाकाम रहीं। पेरिस हमलों का मुख्य संदिग्ध अब्दुस्सलाम ने जोर देकर बताया कि उसे बेल्जियम की राजधानी पर हमले के बारे में नहीं पता था।
 
इस गम से सराबोर बेल्जियाई लोगों ने हमले में मारे गए 31 लोगों के लिए शोक के तीसरे और अंतिम दिन कुछ समय का मौन रखा।
 
सैकड़ों की संख्या में लोग केंद्रीय पैलेस डि ला बोर्से स्क्वेयर पर एकत्रित हुए और मोमबत्तियां जलाईं, गुब्बारे छोड़े और फूल समर्पित किए।
 
मंत्रियों की ओर से इस्तीफे की पेशकश उस वक्त की गई जब यह तथ्य सामने आया कि दोनों आत्मघाती हमलावरों के बारे में पुलिस को पता था और हवाई अड्डे पर विस्फोट करने वाले इब्राहीम अल बकरावी को ‘विदेशी आतंकी लड़ाके’ के तौर पर तुर्की से बाहर निकाला गया था।
 
गृह मंत्री जान जैमबोन ने ले सॉइर अखबार को बताया कि न्याय के स्तर पर और तुर्की में बेल्जियाई संपर्क अधिकारी से गलतियां हुईं। इसी के साथ उन्होंने अपने और न्याय मंत्री कोएन गीन्स के इस्तीफे की पेशकश की। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati