Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्मृति मंधाना के शतक से भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा

भारतीय महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

Smriti mandhana

WD Sports Desk

, बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (11:15 IST)
INDvsNZ दीप्ती शर्मा (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के बाद स्मृति मंधाना (100) की शतकीय तथा कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 70) रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है।

न्यूजीलैंड के 232 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत की स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में हैन्ना रो ने शेफाली वर्मा (12) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने यास्तिका भाटिया (35) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। जीत की ओर बढ़ रही भारतीय टीम को उसके समय एक और झटका लगा जब 41वें ओवर में हैन्ना रो ने स्मृति मंधाना (100) को बोल्ड आउट कर दिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (11) आउट होने वाली चौथी बल्लेबाज थी। हरमनप्रीत कौर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 44.2 ओवर में चार विकेट पर 236 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से हैन्ना रो ने दो विकेट लिये। सोफी डिवाइन और फ्रैन जोनस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को 232 के स्कोर पर रोक दिया था। आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक के बाद एक लगातार विकेट खोये। 88 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये थे। सूजी बेट्स (चार), लौरेन डाउन (एक), सोफी डिवाइन (नौ), जॉर्जिया प्लिमर (39) और मैडी ग्रीन (15) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे संकट के समय पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी ब्रूक हैलिडे ने इसाबेला गेज के साथ पारी को संभाला।
webdunia

दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिये 64 रनों की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने इसाबेला गेज (25) को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। ब्रूक हैलिडे ने नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (86) रन बनाये। हैन्ना रो (11), ईडन कार्सन (दो) और फ्रैन जोनस (दो) रन बनाकर आउट हुई। लिया तहुहू (24) रन बनाकर नाबाद रही। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में 232 के स्कोर पर समेट दिया।

भारत की ओर दीप्ती शर्मा ने 39 रन देकर (तीन विकेट) और प्रिया मिश्रा ने 41 रन देकर (दो विकेट) लिये। रेणुका सिंह और साइमा ठाकोर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैक्सवेल का खुलासा, कंधे की चोट का मजाक उड़ाने के लिए कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया था