Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

कोरोनावायरस Live Updates : सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका
, रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (14:48 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75 लाख के करीब पहुंच गए। हालांकि पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख से घटकर अब 7.83 लाख के करीब पहुंच गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


02:47 PM, 18th Oct
-महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख वीके पॉल ने कहा, पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है।
-हम सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते: विशेषज्ञ पैनल प्रमुख एवं नीति आयोग के सदस्य पॉल।
-एक बार टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं: पॉल

02:45 PM, 18th Oct
-महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख वीके पॉल ने कहा, पिछले तीन सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है
-हम सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं कर सकते: विशेषज्ञ पैनल प्रमुख एवं नीति आयोग के सदस्य पॉल।
-एक बार टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं: पॉल

02:45 PM, 18th Oct
-राजस्थान के बूंदी में जिला अस्पताल के कैदियों वाले कोविड-19 पृथक-वास वार्ड से 32 वर्षीय एक कैदी फरार हो गया। उसे आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था और न्यायिक हिरासत में लेने के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया था।
-चीन में प्रशीतित खाद्य सामग्री के पैकेट की बाहरी सतह पर मिले जीवित कोरोना वायरस

12:32 PM, 18th Oct
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,019 नए मामले, संक्रमण के मामले बढ़कर 2,68,364 हुए। संक्रमण से 14 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,135 हुई।

11:31 AM, 18th Oct
-तेलंगाना में कोविड-19 के 1,436 नए मामले सामने आए हैं और छह मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,111 और मृतकों की संख्या 1,271 हो गई।
-दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी रोकथाम के लिए लागू नियमों का उल्लंघन करने पर मेट्रो के 98 यात्रियों पर जुर्माना लगाया है।

10:19 AM, 18th Oct
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत से मिशिगन प्रांत समेत पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति और खराब हो सकती है।

09:53 AM, 18th Oct
-भारत में कोरोना के 7,83,311 एक्टिव मामले, 65,97,209 स्वस्थ और 1,14,031 की मौत। अब तक इस महामारी से 74,94,551 संक्रमित। 
-एक दिन में 72,614 ने जीती कोरोना से जंग, अब तक 88.03% लोग इस महामारी से स्वस्थ।
-पिछले 24 घंटों में 1033 लोगों की मौत, 61,871 नए मामले। 
-ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में 9,70,173 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 9,42,24,190 सेम्पल्स की जांच हुई।

09:52 AM, 18th Oct
-अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 2.19 लाख से अधिक लोगों की मौत
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 81 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
-अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
-अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,347 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,204 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 16,952 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:52 AM, 18th Oct
-फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 32,427 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,76,342 हो गई।
-इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 90 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,392 हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान, फ्रोजन फूड के पैकेट पर मिले जिंदा कोरोनावायरस, बढ़ा कोरोना का खतरा