ओटावा। पश्चिमी कनाडा के एक स्कूल में शनिवार को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कनाडा में पिछले 25 वर्षों में हुई सबसे भीषण गोलीबारी है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, 'निस्संदेह यह हर अभिभावक के लिए सबसे बुरे सपने की तरह है।'
स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे ट्रुडो ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर सस्केचेवान प्रांत के दूरस्थ उत्तरी ला लोचे में मरने वालों की संख्या की जानकारी दी।
ट्रुडो ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है लेकिन रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस की प्रवक्ता ने बाद में मृतक संख्या में सुधार करते हुए बताया कि चार लोगों की मौत हो चुकी है।
आरसीएमपी अधीक्षक मॉरीन लेवी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को किसी ने फोन पर जानकारी दी एक व्यक्ति समुदाय में एक हथियार को ठिकाने लगा रहा है, जिसके बाद संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस निकटवर्ती आवासीय इलाके के एक अन्य स्थल की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई। अधिकारियों ने हमलावर और पीड़ितों की आयु एवं पहचान का खुलासा नहीं किया है। (भाषा)