जलपाईगुड़ी। दिहाड़ी पर काम करने वाले एक मजदूर ने कथित तौर पर अपनी नवजात बच्ची को 25000 रुपए के लिए एक शिक्षक को बेच दिया। पुलिस ने इस काम में मध्यस्थता कराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
दैनिक वेतनभोगी मजदूर बुलबुल हक की पत्नी सलमा बेगम ने पिछले शनिवार को मायानगरी थाने में बच्ची को जन्म दिया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सलमा को 19 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह घर वापस आ गई। उधर धूपगुड़ी में उसके पति ने मतभंगा इलाके के एक स्कूली शिक्षक पार्थ बिस्वास के साथ 25000 रुपए में बच्ची को बेचने का सौदा कर लिया।'
अधिकारी के मुताबिक, 'धूपगुड़ी के नेताजीपुरी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अतुल बासक की मदद से सौदा किया गया।'
जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक ए रवीन्द्रनाथ ने बताया कि बच्ची की मां से इस सौदे के बारे में शिकायत मिलने पर अतुल बसाक को गिरफ्तार किया गया जबकि बुलबुल हक फरार है।
उन्होंने बताया कि माथाभांगा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पार्थ बिस्वास और बच्ची की तलाश की जा रही है। (भाषा)