प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत ब्रुसेल्स पहुंचे। मोदी की ब्रुसेल्स यात्रा से जुड़ी हर जानकारी...
* विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'सुबह-सुबह रेड कार्पेट स्वागत। ब्रुसेल्स में पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।'
* मोदी के साथ विदेश सचिव एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी गए हैं।
* बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मोदी का विमान उसी हवाई अड्डे पर उतरा जहां एक सप्ताह पहले आतंकवादी हमले हुआ था।
* पीएम मोदी ब्रुसेल्स पहुंचे।
* पीएम मोदी यहां 13वें भारत-यूरोपीय संघ सम्मेलन में भाग लेंगे।
* उनकी बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल से द्विपक्षीय बैठक होगी।
* विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी की बेल्जियम यात्रा की शुरुआत ही ब्रसेल्स हमले के संदर्भ में आतंकवाद पर चर्चा के साथ होगी। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खतरे से निपटने में सहयोग पर बात होगी।
* मोदी दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीतिक एवं कारोबारी रिश्तों को अधिक जीवंत बनाने के मकसद से बेल्जियम और यूरोपीय संघ के सांसदों और बड़े उद्यमियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
* मोदी बेल्जियम में रहने वाले 20 हजार प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद भी करेंगे।
* मंगलवार देर रात ब्रुसेल्स के लिए रवाना हुए थे मोदी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
* मोदी ब्रुसेल्स के बाद वाशिंगटन जाएंगे जहां वह 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे।
* वॉशिंगटन के बाद वह दो दिनों की यात्रा पर सउदी अरब जाएंगे जहां उर्जा एवं सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया जाएगा।