Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

स्तन कैंसर के कारण हुआ कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्तन कैंसर के कारण हुआ कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन, काली पट्टी बांधकर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
, शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (10:47 IST)
अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले जिनका सिडनी में निधन हो गया।
 
मारिया को 2005 में स्तन कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। वह पिछले कुछ हफ्तों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी जो कुछ समय पहले दोबारा उभर आई। उनका गुरुवार रात अपने आवास पर निधन हो गया।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यहां अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से यह दुखद खबर मिली।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘हमें मारिया कमिंस के निधन का गहरा दुख है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट, कमिंस परिवार और उनके मित्रों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं।’’बयान में कहा गया, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम सम्मान के तौर पर आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी।’
गौरतलब है कि पैट कमिंस की मां कि तबियत लंबे समय से खराब थी और वह दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट के बाद ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली और फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी की। अहमदाबाद टेस्ट में भी पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट खोकर 255 रन बनाकर एक मजबूत स्थिति में खड़ा हुआ है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

WPL 2023 : मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, हेली मैथ्यूज ने फिर किया कमाल