Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच आज, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच आज, इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर
, रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (08:17 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड जाने वाली विश्व कप टीम के लिए बचे अंतिम कुछ उपलब्ध स्थानों पर मुहर लगाना चाहेगी। टी20 सीरीज में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होगी... 
 
विराट कोहली : कप्तान कोहली तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद लौटे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी लय को फिर हासिल करना होगा। कोहली के लिए 2018 जबरदस्त रहा था। उन्होंने गत वर्ष सभी प्रारूपों के 38 मैचों में 2735 रन बना बनाए थे। उन्होंने वनडे में 14 पारियों में 133.55 के लाजवाब औसत से 1202 रन बनाए थे और उन्होंने अपने स्कोर को छह बार शतक में और तीन बार अर्द्धशतकों में बदला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी-20 में उनका औसत 61 रन रहा है, जिसमें से पांच अर्द्धशतक रहे हैं।
 
ऋषभ पंत : इस सीरीज में सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर लगी हुई है। यह जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। अपनी बल्लेबाजी से कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री समेत सभी का दिल जीत चुके ऋषभ पंत टी20 और वनडे दोनों सीरीजों के लिए टीम में चुना गया है। ऐसे में उनके सामने बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती रहेगी। 
 
दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। खुद को साबित करने के लिए उनके पास सिर्फ ये दो टी-20 मैच ही होंगे क्योंकि उन्हें पहले ही वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। अगर वह यहां बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम के चयन के दौरान साइडलाइन करना टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा।
 
विजय शंकर : विजय शंकर के लिए भी यह खुद का दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा जो पीठ की चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम में हैं। यह ऑलराउंडर बल्ले से तो अपना जलवा दिखा चुका है लेकिन सवाल यह है कि उनकी गेंदबाजी यह कितनी प्रभावशाली हो सकती है।
 
जसप्रीत बुमराह : भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाजी विभाग में मजबूती आएंगी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ थोड़ा फीका लगा था। बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने से केवल दो विकेट दूर हैं। बुमराह के पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर एक बार फिर लय में लौटने का बड़ा मौका होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तेजस को पीवी सिंधु ने बताया असली हीरो, लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली पहली महिला