Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा'

'मंदिर निर्माण का विरोध करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा'
हैदराबाद , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (08:51 IST)
फोटो एएनआई ट्वीटर हैंडल से
भाजपा के यहां के एक विधायक ने यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाले 'गद्दारों' का सिर कलम कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने उनके इस बयान की तीखी आलोचना की और धार्मिक भावना आहत करने का प्रयास करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
हैदराबाद में घोषामहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले टी. राजा सिंह एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं। यह भाषण कथित तौर पर उन्होंने 5 अप्रैल को यहां रामनवमी के जश्न के हिस्से के तौर पर आयोजित समारोह के दौरान दिया।
 
मुस्लिमों के एक स्थानीय संगठन मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया। पुलिस इंस्पेक्टर डी. वेंकन्ना नाइक ने बताया कि सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
webdunia
उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने रविवार को कहा कि वे राम मंदिर के लिए अपनी जान दे सकते हैं और यहां तक कि राम मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे गद्दारों की जान ले भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों को इस देश में रहने नहीं देंगे, जो इस देश का नाश करने में विश्वास रखते हैं।
 
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारा संकल्प है और हम इसका पालन करेंगे। हम राम मंदिर के लिए अपनी जान दे सकते हैं और अयोध्या में राम मंदिर का जो गद्दार विरोध कर रहे हैं उनकी जान भी ले सकते हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नकाब उतर चुका है और इस सरकार के तहत अल्पसंख्यकों को धमकाया जा रहा है।
 
भाजपा ने हालांकि इस विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि राम मंदिर सिर्फ आम सहमति से बनाया जा सकता है। पार्टी नेता शाइना एनसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कर दिया है कि मुक्त और निर्वाचित लोकतांत्रिक समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, जो समाज के कथित नैतिकता के ठेकेदार बनना चाहते हैं।
 
उन्होंने संकेत दिया कि अगर कार्रवाई की जरूरत पड़ी तो विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। हम अनुशासित कार्यकर्ता हैं और अगर हम महसूस करते हैं कि किसी को दुरुस्त करने की आवश्यकता है तो मैं आश्वस्त हूं कि संबद्ध व्यक्ति को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजौरी गार्डन उपचुनाव में 47 प्रतिशत मतदान