नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के शोधार्थी रोहित वेमुला की खुदकुशी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के 10 प्रोफेसर्स ने भी इस्तीफे की धमकी दी है। आज केजरीवाल हैदराबाद यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे।
छात्रों का विरोध प्रदर्शन रात में भी जारी रहा। छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में खुले आसमान के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स भी रोहित की आत्महत्या के मामले से खासे नाराज हैं और पद से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां प्रदर्शनकारी छात्रों तथा खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करेंगे।
पहले केजरीवाल 22 जनवरी से 10 दिनों के लिए अपनी खांसी का प्राकृतिक उपचार कराने के लिए बेंगलुरू जाने वाले थे, लेकिन अब वह 27 जनवरी को वहां जाएंगे।
दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा, 'मुख्यमंत्री आजप्रदर्शनकारी छात्रों और खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला के परिवार से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे।' आप नेता आशीष खेतान और आशीष तलवार प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात करने के लिए आज हैदराबाद पहुंचे।
केजरीवाल ने मांग की थी कि रोहित वेमुला की मौत मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो मंत्रियों स्मृति ईरानी एवं बंडारू दत्तात्रेय को बर्खास्त करें और देश से माफी मांगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मामले पर बयान जारी कर कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए भावनाओं को भड़काने के इरादे से इस विषय को दलित बनाम गैर दलित मुद्दा बनाकर पेश करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जबकि, यह ऐसा कोई टकराव नहीं।