Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कानों की सफाई का natural तरीका क्या है, जानिए टिप्स

कानों की सफाई का natural तरीका क्या है, जानिए टिप्स
कैसे करें कान की सही तरीके से सफाई, जानिए टिप्स

कान में मैल जमा होना कोई असामान्य बात नहीं है। हम में से सभी के साथ ऐसा होता है और समय-समय पर इसकी सफाई करना भी बेहद जरूरी है। सही सफाई न होने पर आपको कान में दर्द, खुजली, जलन या बधिरता जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आप जानना चाहते हों कि कैसे की जाए कान की सफाई? तो जरूर पढ़ें ये 5 टिप्स-
 
गरम पानी- पानी को हल्का-सा गुनगुना करें और रूई की सहायता से कान के अंदर डालें। कुछ समय तक कान को ऐसे ही रहने दें और कुछ सेकंड बाद कान से उलटकर पानी को बाहर निकाल दें। यह कान की सफाई का सबसे आसान तरीका है।
 
तेल- जैतून, मूंगफली या सरसों के तेल में थोड़ा-सा लहसुन डालकर तड़का लें। अब इस तेल को गुनगुना रहने पर रूई की सहायता से कान में डालें और ढंक लें। ऐसा करने से कान का मैल असानी से बाहर आ जाएगा।
 
प्याज का रस- प्याज को भाप में पकाकर या भूनकर इसका रस निकाल लें। अब प्याज के रस को ड्रॉपर या रूई की सहायता से कुछ बूंद कान के अंदर डालें। इससे कान का मैल आसानी से बाहर आ जाएगा।
 
नमक का पानी- गरम पानी में नमक मिलाकर इसका घोल तैयार करें। अब इस घोल की कुछ बूंदें रूई की सहायता से कान में डालें और बाद में कान को उलटकर बाहर निकाल लें। लेकिन ध्यान रहे कि कान में दर्द या कोई खरोंच व घाव होने पर यह तरीका न अपनाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गर्मी में इन 6 चीजों का करें सेवन, पसीने की बदबू से मिलेगी निजात