केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच में तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस ने उन यात्रियों की लिस्ट मांगी है, जो दुबई और पाकिस्तान से 17 जनवरी को दिल्ली आए थे। गौरतलब है कि सुनंदा दिल्ली के फाइव स्टार होटल में 17 जनवरी को ही मृत पाई गई थीं।
दिल्ली पुलिस को शक है कि सुनंदा की मौत के तार पाकिस्तान या दुबई से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने विदेशी रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस से इस बारे में जानकारी मांगी है। यह ऑफिस इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधीन काम करता है। जांच करने वाली टीम में कुछ का ऐसा मानना है कि यह खुदकुशी का भी मामला हो सकता है।
उधर सुनंदा पुष्कर के विसरा का नमूना विदेश के फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेजा सकता है, जिससे यह पता किया जा सके कि किस तरह के जहर से सुनंदा की मौत हुई होगी। हाल ही में पुलिस को सौंपी अपनी दूसरी रिपोर्ट में एम्स के डॉक्टरों के बोर्ड ने सुनंदा की मौत का कारण जहर से होने की पुष्टि की थी, लेकिन मौत के लिए जिम्मेदार जहर किस तरह का था, इसकी पुष्टि नहीं की थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस अब सुनंदा के विसरा के नमूने को ब्रिटेन स्थित एक प्रयोगशाला भेजने पर विचार किया जा रहा है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि यह लगभग स्पष्ट है कि सुनंदा की मौत जहर से हुई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि किस तरह के जहर का प्रयोग किया गया और यह किस तरह से उनके शरीर में पहुंचा। अगर इन सवालों का जवाब मिल जाता है, तो सुनंदा की मौत का केस सुलझ सकता है। (एजेंसियां)