नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के जाने-माने फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक के. विश्वनाथ को भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2016 का फिल्मों का सर्वोच्च दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेकैंया नायडू ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार समिति के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आगामी 3 मई को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में कासीनाधुनि विश्वनाथ को यह सम्मान देगे। इसमें दस लाख रुपए की राशि, एक स्वर्ण कमल और शॉल आदि शामिल है। (वार्ता)