Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे किसका हाथ?

sheikh hasina

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (11:59 IST)
Bangladesh : बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। परोक्ष रूप से सत्ता पर सेना का कब्जा हो गया है। शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत भाग गई। नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूसुफ को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे किसका हाथ है?
 
बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चटगांव में 6 पुलिस थानों में तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के होटल को भी जला दिया, सामान लूट लिया गया। यहां हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। ALSO READ: Bangaladesh : बंग भंग से बांग्लादेश बनने तक की कहानी और भारत विरोध
 
पाकिस्तान और अमेरिका पर उठे सवाल : इस बीच शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने आशंका जताई कि उनके देश में जारी बवाल के पीछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे अमेरिका की भूमिका से भी इनकार नहीं किया। 
 
वाजेद ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में दावा किया कि बांग्लादेश में जो स्थिति बनी है, उसके पीछे अमेरिका का भी हाथ हो सकता है। अमेरिका मजबूत सरकार नहीं चाहता, वो बांग्लादेश में कमजोर सरकार चाहता है। वो एक ऐसी सरकार चाहता है जिसे नियंत्रित कर सके और वो शेख हसीना को नियंत्रित नहीं कर पाए।
 
शेख हसीना का जीजा वकार उज जमान : बांग्लादेश में सेना की कमान शेख हसीना के जीता वकार उज जमान संभाल रहे हैं। उन्हें इसी साल 23 जून को वकार-उज-जमान को देश के सेना प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी गई थी। जून के अंत में आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। ये आंदोलन 1971 में आजादी के लिए लड़ने वालों के रिश्तेदारों के लिए नौकरियों में दिए गए आरक्षण के खिलाफ था। ऐसा संभव नहीं है कि इतने बड़े आंदोलन की भनक सेना को नहीं लगी हो। ALSO READ: बांग्लादेश: वो कुछ घंटे, जिनमें शेख़ हसीना से छिनी सत्ता और देश छोड़कर भागना पड़ा
 
तख्ता पलट के पीछे नाहिद इस्लाम : जिस स्टूडेंट प्रोटेस्ट को बांग्लादेश में हिंसा और तख्तापलट के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है, उसके पीछे स्टूडेंट लीडर नाहिद इस्लाम को जिम्मेदार बताया जा रहा है। नाहिद इस्लाम ढाका यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र का छात्र है। यह स्टूडेंट्स एगेंस्ट डिसक्रिमिनेशन' के को-ऑर्डिनेटर हैं। नाहिद इस्लाम ने रविवार को एक भाषण दिया था जिसमें उसने दावा किया था कि अवामी लीग देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा करना चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राज्यसभा के रेस में आगे नरोत्तम मिश्रा, बड़ा सवाल ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट से किसे मिलेगा मौका?