Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ADR की रिपोर्ट में खुलासा, आप के 25 प्रतिशत और भाजपा के 20 प्रतिशत प्रत्याशी दागी

ADR की रिपोर्ट में खुलासा, आप के 25 प्रतिशत और भाजपा के 20 प्रतिशत प्रत्याशी दागी
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (07:45 IST)
नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) नाम की संस्था के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के 25 प्रतिशत प्रत्याशी और भाजपा के 20 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने चुनावी हलफनामों में यह घोषणा की है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 
एडीआर ने कहा कि कांग्रेस के भी 15 प्रतिशत प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 672 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 133 उम्मीदवार आपराधिक मामलों में लिप्त हैं, जबकि 104  गंभीर आपराधिक मामले में शामिल हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2015 में 673 में से 114 उम्मीदवार पर आपराधिक केस थे, वहीं गंभीर आपराधिक मामले में यह संख्या 74 थी। इस चुनाव में 243 (36 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को मतों की गिनती होगी।  

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Budget 2020: बजट से नौकरी के कितने अवसर पैदा होंगे? - नज़रिया