Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रेल फाटक पर ट्रक से टकराई ट्रेन, 18 की मौत, 254 घायल

रेल फाटक पर ट्रक से टकराई ट्रेन, 18 की मौत, 254 घायल
जोहानिसबर्ग , शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (09:35 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक रेल फाटक पर ट्रक से टक्कर के बाद एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और लगभग 254 अन्य घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद भयंकर आग लग गई और बदहवास यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे। 
 
परिवहन मंत्री जो मासवांगनयी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक निकलने की कोशिश कर रहा था... लेकिन यह कोशिश ढेरों जान के लिए महंगी साबित हुई। ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया है जहां हम यह जांचने के लिए रक्त परीक्षण कर रहे हैं कि वह नशे में तो नहीं था या फिर समस्या क्या थी।
 
दक्षिण अफ्रीका में लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन करने वाली शोशोलोजा मिल रेल कंपनी ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे ट्रेन ट्रक से टकरा गई। वह पोर्ट एलिजाबेथ से जोहानिसबर्ग जा रही थी। यह हादसा जोहानिसबर्ग से करीब 200 किलोमीटर दूर हेन्नेमैन और क्रूनस्टैड शहरों के बीच हुआ। पटरी से उतरे हुए डिब्बों में एक पावर जेनरेटर है। इस डिब्बे में आग लग गई और वह तेजी से फैल गई।
 
दक्षिण अफ्रीकी रेल डिविजन की पैसेंजर रेल एजेंसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी मुथुजेली स्वार्टज ने इस हादसे में 18 लोगों की मौत होने और 254 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एनआरसी पर ममता बनर्जी के भाषण पर बवाल, असम सरकार नाराज