Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मोसूल से आईएस को खदेड़ना एक महत्वपूर्ण रणनीतिक घटनाक्रम : अमेरिका

मोसूल से आईएस को खदेड़ना एक महत्वपूर्ण रणनीतिक घटनाक्रम : अमेरिका
वाशिंगटन , मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016 (11:03 IST)
वाशिंगटन। इराकी बलों के मोसूल शहर से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के अपने अभियान में आगे बढ़ने के साथ ही अमेरिका ने कहा है कि आतंकी समूह की स्व घोषित राजधानी से उसे बाहर करना एक महत्वपूर्ण रणनीतिक घटनाक्रम होगा।
 
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जॉन अर्नेस्ट ने कहा कि मेरे ख्याल से मोसूल की आबादी और विशाल भूगोलिक क्षेत्र को देखते हुए राष्ट्रपति यह मानेंगे कि यह महत्वपूर्ण परीक्षा होगी।
 
उन्होंने कहा कि इसका प्रतीकात्मक महत्व है क्योंकि आईएसआईएस ने मोसूल पर अपना नियंत्रण स्थापित किया और उन्हें शहर से खदेड़ना एक महत्वपूर्ण रणनीतिक घटनाक्रम होगा।
 
अर्नेस्ट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसलिए अमेरिका और हमारे इराकी साझेदार इस अभियान की तैयारी करने के लिए पिछले कई महीनों मिलकर काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने यह मानते हुए कहा कि मोसूल की लड़ाई अगली परीक्षा होगी क्योंकि इराक में जमीन पर पहले ही बढ़त हासिल कर ली गई है और रमादी और तिकरित को आईएसआईएस से वापस लिया गया है।
 
प्रेस सचिव ने कहा कि यह अपनी आबादी के लिहाज से महत्वपूर्ण शहर थे और इराकी बलों ने इन शहरों से आईएसआईएस को खदेड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने ऐसा अमेरिका और हमारे गठबंधन साझेदारों की मदद से किया।
 
अन्य सवाल के जवाब में व्हाइट हाउस के अधिकारी अर्नेस्ट ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि इस अभियान को पूरा करने के लिए कोई समयसीमा तय की गई है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल, यह इराक में आईएसआईएस के खिलाफ हमारे अभियान के अगले महत्वपूर्ण कदम को दिखाता है।
 
अमेरिका ने इराकी सरकार और इराकी सुरक्षा बलों की मदद के लिए 67 सदस्यीय गठबंधन को जुटाया क्योंकि वे अपने देश से आईएसआईएस को बाहर करना चाहते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह वह शहर है जहां आईएसआईएस के नेताओं ने खिलाफत की मंशा का ऐलान किया था। यह अब इराक में आईएसआईएस का दूसरा प्रमुख केंद्र है।
 
इराकी सरकार ने ऐलान किया है कि इसके सुरक्षा बलों ने आईएसआईएस विरोधी गठबंधन के सहयोग से इराक के उत्तरी शहर मोसूल को मुक्त कराने का अभियान शुरू किया है जो इस्लामिक स्टेट की स्वघोषित राजधानी है, जिसके बाद अमेरिकी की यह प्रतिक्रिया आई है।
 
पेंटागन के प्रेस सचिव पिटर कुक ने कहा कि आईएसआईएस विरोधी अभियान का यह ऑपरेशन का निर्णायक पल है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, यात्री सुरक्षित