नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 में चार दिसंबर को हुई अंजलि अग्रवाल और उनकी 13 वर्षीय बेटी मणिकर्णिका अग्रवाल की हत्या के मामले में शुक्रवार को बिसरख पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में मुख्य संदिग्ध उनके 15 वर्षीय बेटे प्रखर को बिसरख पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जनपद बनारस से गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक ग्रेटर नोएडा तृतीय अनित कुमार ने बताया कि प्रखर घटना के दिन से ही घर से डेढ़ लाख रुपए लेकर गायब था। उसके खून से सने कपड़े बाथरूम में मिले थे। वह सीसीटीवी कैमरे में कपड़े बदल कर घर से जाते हुए कैद हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रखर ने एक फोन से अपने पिता के फोन पर मिस कॉल की। सर्विलांस टीम ने जब जांच की तो पता चला कि प्रखर वाराणसी में है।
उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत बनारस भेजी गई। वहां से प्रखर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे बनारस से लेकर नोएडा आ रही है।
कुमार ने बताया कि प्रखर मानसिक तनाव में है। वह नाबालिग है। पुलिस उसे नोएडा लाकर उसके परिजनों के सामने बैठाकर उससे पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि गौर सिटी 2 के मकान संख्या 1446 में रहने वाले टाइल्स व्यापारी सौम्य अग्रवाल की पत्नी अंजली और बेटी मणिकर्णिका की 4 दिसंबर को चाकू व क्रिकेट के बैट से हमला कर हत्या कर दी गई थी। वह घटना के समय राजस्थान गए थे। (भाषा)