Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नाइजीरिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 लोगों की मौत की आशंका

नाइजीरिया में तेल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 लोगों की मौत की आशंका
, सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (10:58 IST)
अबुजा। दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया में एक अवैध तेल रिफाइनरी में हुए विस्फोट में कम से कम 100 लोगों की मौत होने की आशंका है। एक स्थानीय तेल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर शवों की तलाश तेज कर दी गई है। इसके अलावा विस्फोट में शामिल दो संदिग्धों की तलाश भी शुरू हो गई है। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी ने एक बयान जारी कर विस्फोट को एक 'दुर्घटना और राष्ट्रीय आपदा' करार दिया है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार की रात को इमो राज्य में सरकारी क्षेत्र ओहाजी-एगबेमा में स्थित रिफाइनरी में हुआ। विस्फोट दो ईंधन भंडारण क्षेत्रों में आग लगने के कारण हुआ, जहां 100 से अधिक लोग काम करते थे। दर्जनों श्रमिक विस्फोट की चपेट में आ गए जबकि कई अन्य ने भागकर जान बचाने की कोशिश की।

इमो राज्य के पेट्रोल संसाधनों के आयुक्त गुडलक ओपिया ने कहा कि आपदा में मरने वालों की संख्या '100 के आसपास' होने का अनुमान है।(भाषा) 
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उनका कुर्ता खींचकर नरोत्तम मिश्रा ने 'सरकार' के खिलाफ अपने तेवरों का अहसास करा दिया