इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का औपचारिक उद्घाटन किया। आज समिट का दूसरा दिन है। समिट का पहला दिन छोटे और मझौले उद्योगों के नाम रहा। समिट से जुड़ी हर जानकारी...
* प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण समाप्त होने के बाद कहा कि शिवराज जी प्रोटोकॉल के तहत मुझे हवाई अड्डे तक छोड़ने न जाएं, इस समिट को आगे बढ़ाएं। इस पर शिवराज ने कहा कि वे उन्हें गाड़ी तक तक छोड़ने जरूर जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत उद्योग मंत्री यशोधरा राजे उन्हें हवाई अड्डे तक छोड़ने जाएंगी।
पीएम मोदी ने कहा...
* यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो केन्द्र राज्यों के कंधे से कंधे मिलाकर काम करना चाहता है फिर राज्य में किसी भी दल की सरकार क्यों न हो।
* हर राज्य अपना एक ग्लोबल टैलेंट पूल बनाएं।
* पूरी दुनिया में बैठे भारतीय देश के लिए कुछ न कुछ करना चाहते हैं।
* दुनिया भर में फैले भारत का टैलेंट देश के लिए काम आए, इस दिशा में हमें काम करने की जरूरत है।
* मोदी ने दिया स्किल डेवलपमेंट पर जोर। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
* मध्यप्रदेश ने जन धन योजना को अपना बना लिया। मप्र में 36 लाख बैंक खाते खुले।
* मैं मध्यप्रदेश के कामों को बारीकी से देखता हूं।
* चुनाव जीतने के बाद मध्यप्रदेश पहली बार आया हूं।
* हमारे एग्रीकल्चर सेक्टर को भी आगे बढ़ाने की जरूरत।
* सोयाबीन में मध्यप्रदेश का नाम।
* मालवा के गेहूं जितना मीठा गेहूं शायद हिंदुस्तान में कही नहीं।
* मध्यप्रदेश की जमीन उर्वर है।
* हमें छोटे छोटे उद्योगों का जाल बिछाना होगा।
* जनसंख्या की दृष्टि से यह दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी बड़ा है।
* मध्यप्रदेश में निवेश करने का मौका उद्योगपतियों का गंवाना नहीं चाहिए।
* यहां निवेश करने से यहां के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। इसमें भी आपका ही फायदा है।
* भारत विकास नहीं करेगा तो उसका परचेसिंग पॉवर नहीं बढ़ेगा।
* रोजगार सृजन प्राथमिकता है।
* केंद्र को भी मध्यप्रदेश का ढोल पीटना चाहिए।
* शिवराज और मध्यप्रदेश ने दिखाया कि बीमारू राज्य भी तरक्की कर सकता है।
* नेतृत्व, नीति और नीयत साफ हो तो बीमारू राज्य भी तरक्की कर सकता है।
* एकता से ही हम छू सकेंगे विकास की नई उचाइयां।
* 'टीम इंडिया' से ही होगा देश का विकास...
* केंद्र और राज्य दोनों साथ हो तो एक और एक 11 हो जाता है।
* साथ होने पर केंद्र और राज्य की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है।
* मेरे साथ सभी सीएम काम करें।
* केंद्र और राज्य एक दूसरे के पूरक। दोनों मे छ्त्तीस का आंकड़ा नहीं होना चाहिए।
* मुझे ही नहीं शिवराज को भी इस तकलीफ का अंदाज है।
* अगर सहयोग न हो तो कितनी तकलीफ होती है इसका मुझे अंदाज है।
* राज्यों की पिलर से ही देश मजबूत बनता है।
* भारत को आगे बढ़ाना है तो राज्यों को आगे बढ़ाना होगा।
* जो राज्यों की ताकत समझता है वहीं देश को ताकतवर बना सकता है।
शिवराज ने कहा...
* आए हैं तो कुछ किए बिना जाने नहीं दूंगा, हम सब मिलकर देश का विकास करेंगे।
* हर काम के लिए समय सीमा तय। हर काम के लिए जिम्मेदारी तय।
* एक प्रोजेक्ट के पीछे एक अफसर, प्रोजेक्ट लाना अफसर की जिम्मेदारी होगी।
* सहयोग के लिए उद्योगपतियों का आभार व्यक्त करता हूं।
* प्रदेश में बिजली पानी की कमी नहीं।
* उद्योगपतियों को आसानी से जमीन मिलेगी।
* मध्यप्रदेश में जमीन की कोई कमी नहीं।
* शिवराज ने दिया मेक इन मध्यप्रदेश का नारा।
* मैं विश्वास नहीं टूटने दूंगा।
* हमने प्रदेश की फाइनेंशियल हेल्थ ठीक की।
* प्रदेश में बिजली नहीं थी, आज प्रदेश दूसरे राज्यों को बिजली दे रहा है।
* मध्यप्रदेश के विकास ने देश को नई राह दिखाई।
* मोदी ने अमेरिका जाकर अपना मान नहीं, भारत का मान बढ़ाया।
* शिवराज ने पीएम की तुलना विवेकानंद से की।
* ग्लोबल लीडर की कमी को पूरा करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया है।
* मोदी से पहले समिट को प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे और मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधित किया।
* मोदी ने की समिट की औपचारिक रूप से शुरुआत।
* मंच पर पहुंचे मोदी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुकेश अंबानी मंच पर।
* समिट स्थल पर पहुंचे मोदी।
* मोदी समिट स्थल पर रवाना।
* कार्यकर्ताओं के बीच मोदी ने कहा, शिवराज के नेतृत्व में प्रदेश का विकास।
* 10 मिनट भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
* मोदी समर्थकों ने एयरपोर्ट पर लगाए मोदी-मोदी के नारे।
* इंदौर पहुंचे मोदी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
* भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
* उद्योगपतियों में मोदी को लेकर उत्साह का माहौल।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 9.25 पर इंदौर आएंगे।
* वह सुबह 9.50 तक एयरपोर्ट पर रहेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
* भाजपा कार्यकर्ता मोदी को स्वागत में मात्र एक हार पहनाएंगे।
* मोदी समिट स्थल पर 10.15 पर पहुंचेंगे और 11.15 बजे तक वहां रहेंगे।
* वह वहां उद्योगपतियों को 30 मिनट तक संबोधित करेंगे।
* इससे पहले समिट का पहला दिन छोटे और मझौले उद्योगों के नाम रहा।
* मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने उद्योगों के लिए कई घोषणाएं की।
* शिवराज ने इनोवेटिव आइडिया रखने वाले युवा उद्यमियों के लिए 1000 करोड़ के वेंचर फंड की घोषणा की।
* समिट में 4000 डेलीगेट हुए शामिल।