Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बिहार की हार पर शत्रुघ्न ने कसा नरेंद्र मोदी पर तंज

बिहार की हार पर शत्रुघ्न ने कसा नरेंद्र मोदी पर तंज
पटना। बिहार चुनाव के दौरान लगातार भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार के बाद न्यूज चैनलों से अप्रत्यक्ष रूप से मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अगर ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को ही मिलनी चाहिए।'
अपनी पार्टी के शत्रु बने शत्रुघ्न ने इस शानदार जीत के लिए नीतीश कुमार को बधाई भी दी और लालू यादव को किंगमेकर कह कर उनकी सराहना की। उन्होंने लालू और राहुल गांधी की तारीफ करने के साथ ही नीतीश को दोस्त भी बताया।
 
सिन्हा ने कहा, 'लालू गरीबों और सामाजिक समरसता की पहचान हैं। लालू ने दिखा दिया कि वो मास लीडर हैं। राहुल ने कमाल कर दिया इतनी सीटें जीते। नीतीश दोस्त हैं उनके खिलाफ कोई एंटी इन्कमबेंसी नहीं थी। शपथ ग्रहण में मुझे बुलाया जाएगा और मैं जरूर जाऊंगा।'
 
सिन्हा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया था उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए।'
 
यहां शत्रु ने अपने बयानों का बचाव करते हुए अपने नेताओं की बयानबाजी को भी गलत ठहराया। उन्होंने कहा, 'निगेटिव, जंगलराज की बात करके जनता को दुख पहुंचाया गया। लोगों को लगा कि उन्हें जंगली बोला जा रहा है।'
 
शत्रुघ्न ने पार्टी द्वारा उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की बात पर कहा कि अगर पार्टी ने मेरा इस्तेमाल नहीं किया तो इसमें मेरी क्या गलती है। उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी का सिपाही था मेरा इस्तेमाल नहीं किया। अब कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ एक्शन हो, मेरा गुनाह क्या है। दिल्ली में हम साइकिल पार्टी बन गए तो किसके खिलाफ एक्शन हुआ। हिमाचल में क्या हुआ?'

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati