Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

10 घंटे ट्रेन फोर्स वन से सफर, क्यों खास है PM मोदी का यूक्रेन दौरा

10 घंटे ट्रेन फोर्स वन से सफर, क्यों खास है PM मोदी का यूक्रेन दौरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (09:07 IST)
PM Modi ukraine tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैंड कुछ ही देर में युक्रेन पहुंचेंगे। राजधानी कीव में 7 घंटे बिताने के लिए पीएम मोदी 10 घंटे तक ट्रेन फोर्स वन से सफर कर रहे हैं। पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर आज दुनियाभर की नजरें हैं। जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा। ALSO READ: यूक्रेन यात्रा से पहले बोले मोदी, शांति बहाली के लिए भारत हरसंभव सहयोग देने को तैयार
 
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर गए मोदी ने कहा है कि वह जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेनी नेता के साथ अपने विचार साझा करेंगे। उनकी यूक्रेन की यात्रा मॉस्को की उनकी यात्रा के लगभग छह सप्ताह बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी।
 
वर्ष 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी आज चौथी बार मिलेंगे। 
 
युद्धग्रस्त यूक्रेन की अपनी बहुप्रतीक्षित यात्रा से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत का दृढ़ता से मानना है कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं किया जा सकता और यह (भारत) क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए हरसंभव सहयोग देने को तैयार है।
 
मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर विचारों को साझा करने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के मौके की प्रतीक्षा कर रहा हूं। एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता की वापसी की उम्मीद करते हैं।
 
भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है और वह वार्ता और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान का आह्वान कर रहा है। पिछले महीने मास्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी शिखर वार्ता में मोदी ने कहा था कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में संभव नहीं है और शांति वार्ता बम और गोलियों के बीच सफल नहीं होती है।

रूस नहीं करेगा हमला : पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रूस ने आज यूक्रेन पर हमला नहीं करने का निर्णय लिया है। भारतीय प्रधानमंत्री के यूक्रेन में रहने तक रूस वहां कोई हमला नहीं करेगा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यूक्रेन यात्रा के दौरान रूस ने अपने हमले नहीं रोके थे। बहरहाल रूस के इस कदम से उम्मीद है कि पीएम मोदी दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में सफल होंगे।
 
क्या है इस ट्रेन में खास : क्रीमिया में 2014 में टूरिस्टों के लिए बनी इस ट्रेन में एक सुंदर, आधुनिक इंटीरियर है, जो पहियों पर एक उच्च-स्तरीय होटल जैसा दिखता है। अगर सुविधाओं की बात करें तो अहम बैठकों के लिए एक बड़ी मेज, एक आलीशान सोफा और दीवार पर लगा टीवी शामिल हैं। सोने और आराम करने के लिए सोच-समझकर व्यवस्था तैयार की गई है।
 
इसके अलावा, ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए उन्नत सुरक्षा उपाय किए गए हैं। बख्तरबंद खिड़कियों से लेकर सुरक्षित संचार प्रणालियों तक, ट्रेन फोर्स वन को सबसे चुनौतीपूर्ण परिदृश्यों को भी संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्रेन फोर्स वन निगरानी प्रणाली, एक सुरक्षित संचार नेटवर्क और सुरक्षा कर्मियों की एक समर्पित टीम से भी सुसज्जित है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Updates: त्रिपुरा में बारिश ने ली 22 लोगों की जान, जानिए राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?