कोरोनावायरस live Updates : भारत में मौत का आंकड़ा 15 हजार के पार
, शुक्रवार, 26 जून 2020 (02:22 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से भारत में होने वाली मौतों का आंकड़ा गुरुवार देर रात 15 हजार के पार गया जबकि संक्रमितों की संख्या 4 लाख 91 हजार से ज्यादा हो गई है। दुनियाभर में 4 लाख 88 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी थी। संक्रमितों की संख्या भी 96 लाख 55 हजार के पार चली गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 4,91,168 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 15,308 लोगों की मौत
-भारत में 2,85,664 मरीज स्वस्थ हुए
-दुनियाभर में 4,88,134 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 96,55,149 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 52,44,393 मरीज स्वस्थ
-इंडोनेशिया में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो गई। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि सरकार आर्थिक दबाव की वजह से कारोबार को दोबारा बहाल करने की अनुमति दे रही है।
-अफ्रीका में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के 10,000 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 336,000 से पार चली गई है।
-नेपाल में कोविड-19 के 434 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,162 हो गई। देश में 2 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 26 हो गई।
-महाराष्ट्र में कोरोना के 4,841 नए मामले आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,47,741 हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 6,931 हो गई। राज्य में गुरुवार को 192 मरीजों ने दम तोड़ा।
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संक्रमण के मामले 70,990 हो गए हैं जबकि जान गंवाने वालों की संख्या 4,060 पर पहुंच गई। गुरुवार को कोरोना ने 58 लोगों की जान ली।
-राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 3,390 मरीज सामने आए। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,780 हो गई। 64 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या 2,429 हो गई।
-गुजरात में संक्रमण के 577 नए मामले सामने आए और 18 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 29,578 पहुंचने के अलावा कुल मृतक संख्या 1754 पर पहुंच गई।
-गुजरात के अहमदाबाद जिले में 238 नए मामले आने से कुल मामले बढ़कर 19,839 हो गए। 12 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,390 हो गई।
-तमिलनाडु में 3,509 नए मामले सामने आए जो एक दिन में अब तक सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। 45 की मौत के साथ कुल मृतक संख्या 911 और संक्रमितों का आंकड़ा 70,977 पर पहुंच चुका है।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से और 15 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से अब तक 606 लोगों की जान चली गई है। 475 नए मरीज आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 15,648 हो गई।
-राजस्थान में कोरोना से 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 379 हो गई। 287 नए मामले आने से राज्य में कुल संक्रमित 16296 हो गए।
-मध्यप्रदेश में गुरुवार को 147 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12595 पर पहुंच गया। 8 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 542 हो गई।
-कर्नाटक में 442 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,560 हो गई। वहीं 6 लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 170 पर पहुंच गई।
-उत्तर प्रदेश में 15 और लोगों की मौत गई। इसके अलावा संक्रमण के 654 नए मामले भी सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,000 के पार हो चुका है।
-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 553 नए मामले सामने आए जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,884 हो गई है। 7 और लोगों की मौत के साथ कुल मृतक संख्या 136 पर पहुंच गई।
-बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 56 पहुंच गई। राज्य में इससे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 8381 हो गई।
-भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोविड-19 से करीब 1000 लोगों की मौत की जानकारी अब तक सामने नहीं लाई है।
-उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 69 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से प्रदेश में महामारी से पीडितों का आंकड़ा बढ़कर 2691 हो गया।
-जम्मू कश्मीर में 127 नए मामले के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,549 हो गई। 3 और मरीजों की मौत हो गई है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 91 हो गई है।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में और 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 2456 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
-गोवा में गुरुवार को 44 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 995 हो गई।
-भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह पर चेन्नई में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के मामले में 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है और उनकी कार जब्त कर ली गई है। रॉबिन जब कार से सब्जी लेने गए थे, तब पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।
-पांच जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक अर्हता परीक्षा स्थगित कर दी गई है और अब जब स्थिति अनुकूल होगी, तब यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है।
-अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,380,490 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 121,969 लोगों की मृत्यु हो चुकी है
-संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं।
-पेरू में संक्रमितों की संख्या 264,689 और मृतकों की संख्या 8,586 हो गई है।
-चिली में अब तक कोरोना वायरस से 254,416 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 4,731 है।
આગળનો લેખ