Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देशभर में Corona संक्रमित बढ़कर हुए 17656, मृतक संख्या पहुंची 559

देशभर में Corona संक्रमित बढ़कर हुए 17656, मृतक संख्या पहुंची 559
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (01:15 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 559 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 17,656 हो गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई और 1540 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कारण देश में अब तक हुई कुल 559 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की जान गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में कोविड-19 से संक्रमित 14,255 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,841 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। एक व्यक्ति विदेश चला गया है। इन मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

एक दिन में संक्रमण से मरने वाले 40 लोगों में महाराष्ट्र के 12, गुजरात के नौ, आंध्र प्रदेश के पांच, मध्य प्रदेश के चार, राजस्थान और तेलंगाना के तीन-तीन और दिल्ली एवं कर्नाटक के दो-दो व्यक्ति शामिल हैं।

संक्रमण के कारण देश में अब तक हुई कुल 559 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की जान गई है। उसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 67, दिल्ली में 45, तेलंगाना में 21 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की जान गई है।
webdunia

उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है। संक्रमण से तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 14 और पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी ने जम्मू-कश्मीर में पांच लोगों की जान ले ली जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। झारखंड और बिहार में दो-दो लोगों की जान गई है।

मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण से हुई है। हालांकि राज्यों की सूची के मुताबिक, सोमवार शाम 6:30 बजे तक 584 लोगों की मौत कोविड-19 के कारण हुई और 17,744 लोग इसके संक्रमण की चपेट में आए। मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र सरकार के आंकड़ों में तकनीकी आधार पर 
अंतर होने की बात कही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन हुए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 4,203, उसके बाद दिल्ली में 2,003, गुजरात में 1,851, मध्य प्रदेश में 1,485, राजस्थान में 1,478 और तमिलनाडु में 1,477 मामले सामने आए हैं।

उत्तर प्रदेश में 1,176, तेलंगाना में 873, आंध्र प्रदेश में 722 और केरल में 402 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोरोना वायरस के 395, जम्मू कश्मीर में 350, पश्चिम बंगाल में 339, हरियाणा में 233 और पंजाब में 219 मामले हैं।

बिहार में संक्रमण के 96 और ओडिशा में 68 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में 44 लोग वायरस से संक्रमित हैं, झारखंड में 42, हिमाचल प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 36 लोग संक्रमित हैं। असम में अब तक 35 मामले सामने आए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के चंडीगढ़ में 26 और लद्दाख में 18 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 15 मामले सामने आए हैं। इनके अलावा मेघालय में 11 मामले जबकि गोवा और पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lockdown : कुछ राज्यों में ढील, कुछ में कोई राहत नहीं, संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर हुई कम