पिछले हफ्ते ट्विटर को खरीदने के बाद चर्चा में रहे दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क और ट्विटर कंपनी एक बार फिर खबरों में है। इस बार चर्चा का विषय ऐसा है, जो उसके यूजर्स से जुड़ा है।
जी हां, मस्क ने साफ कर दिया है कि भविष्य में अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ सकता है। मस्क ने कहा है कि कैजुअल यूजर्स के लिए यह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है।