Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बड़ा खुलासा, बैंकिंग धोखाधड़ी से 21 सरकारी बैंकों को लगा 25,775 करोड़ का चूना

बड़ा खुलासा, बैंकिंग धोखाधड़ी से 21 सरकारी बैंकों को लगा 25,775 करोड़ का चूना
इंदौर , रविवार, 27 मई 2018 (11:14 IST)
इंदौर। देश के बैंकिंग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के कारण वित्तीय वर्ष 2017-18 सरकारी  क्षेत्र के 21 बैंकों पर बेहद मुश्किल गुजरा। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त  जानकारी से खुलासा हुआ है कि बीते वित्तीय वर्ष में बैंकिंग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों के कारण बैंकों को कुल मिलाकर लगभग 25,775 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा।
 
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रशेखर गौड़ ने रविवार को बताया कि उनकी  आरटीआई अर्जी पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक अ​धिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी है। आरटीआई के तहत गौड़ को 15 मई को भेजे गए जवाब से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को सबसे ज्यादा 6461.13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इस उत्तर में बैंकिंग धोखाधड़ी के किसी भी मामले का विशिष्ट ब्योरा नहीं दिया गया है।
 
बहरहाल, पीएनबी सार्वजनिक क्षेत्र में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और इन दिनों वह 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले से जूझ रहा है। घरेलू बैंकिंग क्षेत्र के इतिहास के  अब तक के सबसे बड़े घोटाले का पता इस साल की शुरुआत में चला। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा तथा गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी ने इस घोटाले को पीएनबी के  कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।
 
आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में देश के  सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों के चलते 2390.75 करोड़ रुपए का चूना लगा।
 
आलोच्य अवधि में बैंकिंग धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों से बैंक ऑफ इंडिया को 2224.86  करोड़ रुपए, बैंक ऑफ बड़ौदा को 1928.25 करोड़ रुपए, इलाहाबाद बैंक को 1520.37 करोड़ रुपए, आंध्रा बैंक को 1303.30 करोड़ रुपए, यूको बैंक को 1224.64 करोड़ रुपए, आईडीबीआई बैंक को 1116.53 करोड़ रुपए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 1095.84 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 1084.50 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 1029.23 करोड़ रुपए और इंडियन ओवरसीज बैंक को 1015.79 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
 
आरबीआई ने आरटीआई के तहत जानकारी साझा करते वक्त स्पष्ट किया है कि इसमें धोखाधड़ी  के केवल वे मामले शामिल हैं जिनमें हरेक प्रकरण में बैंकों को 1 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाया गया। हालांकि आरबीआई द्वारा आरटीआई के तहत दिए गए जवाब में यह नहीं बताया गया है कि बीते वित्तीय वर्ष में संबंधित बैंकों में धोखाधड़ी के कुल कितने सामने आए और इनकी प्रकृति किस तरह की थी। जवाब में यह भी साफ नहीं है कि इन मामलों में कर्ज संबंधी फर्जीवाड़ों के प्रकरण शामिल हैं या नहीं?
 
इस बीच अर्थशास्त्री जयंतीलाल भंडारी ने बैंकिंग धोखाधड़ी से देश के 21 सरकारी बैंकों को भारी नुकसान के आंकड़ों को बेहद चिंताजनक बताते कहा कि ऐसे मामलों पर अंकुश के लिए सरकार और आरबीआई द्वारा संबंधित प्रावधानों को और कड़ा किया जाना चाहिए। भंडारी ने कहा कि  धोखाधड़ी के मामलों से बैंकों को न केवल बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि उनके द्वारा  भविष्य में नए कर्ज देने की संभावनाओं पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। जाहिर है कि यह  स्थिति अर्थव्यवस्था के हित में कतई नहीं है।
 
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में बैंकिंग धोखाधड़ी के विभिन्न प्रकरणों के चलते कॉर्पोरेशन बैंक को 970.89 करोड़ रुपए, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 880.53 करोड़ रुपए, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 650.28 करोड़ रुपए, सिंडीकेट बैंक को 455.05 करोड़ रुपए, कैनरा बैंक को 190.77 करोड़ रुपए, पंजाब एंड सिंध बैंक को 90.01 करोड़ रुपए, देना बैंक को 89.25 करोड़ रुपए, विजया बैंक को 28.58 करोड़ रुपए और इंडियन बैंक को 24.23 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

खुली जीप में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मोदी का रोड शो, प्रदूषण मुक्त होगी दिल्ली