Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, इस तरह बोल्ट के आगे घुटने टेके...

हैमिलटन , गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (09:06 IST)
हैमिलटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया को आज मैच में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कमी खली।न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। 
 
बोल्ट ने सबसे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। धवन के आउट होने की कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा (7) भी बोल्ट की गेंद पर ही पैवेलियन लौट गए। उस समय टीम का स्कोर 23 पर 2 था। 
 
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया दबाव में आ गई। इस मौके का फायदा किवी गेंदबाज कॉलिन ग्रेंडहोमे ने उठाया। उन्होंने मैच में 11 ओवर में अंबाती रायडु और दिनेश कार्तिक को बगैर खाता खोले पैवेलियन भेज दिया। अब भारत के सभी अनुभवी बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए थे और टीम का स्कोर मात्र 33 रन था। 
 
इस स्थिति में अपने करियर की शुरुआत कर रहे शुभमन गिल से टीम को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन वह आज कोई कमाल नहीं कर सके और मात्र 9 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए। बोल्ट ने अपने अगले ही ओवर में टीम इंडिया के लकी चार्म केदार जाधव का शिकार किया। वह आज मात्र 1 ही रन बना सके। अब बारी ग्रेंडहोमे की थी उन्होंने भुवनेश्वर को बोल्ड कर भारत को सातवां झटका दिया। 
 
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों झिलवाकर बोल्ट ने भारत को आठवां झटका दिया। यह मैच में उनका 5वां विकेट था। 
 
अपने करियर का 200 वां मैच खेल रहे रोहित को टीम से इस प्रदर्शन की कतई उम्मीद नहीं थी। वर्ल्ड कप से पहले टीम का इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया है। 
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लाल रूमाल को अपने लिए लकी मानते हैं शुभमन गिल, जानिए उनसे जुड़ी 5 खास बातें...