नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हाल में हुए हमलों के मद्देनजर पाकिस्तान और भारत के संबंधों में कड़वाहट बढ़ने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी।
मोदी ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं।' प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे समय पर पाकिस्तान को बधाई दी है जब पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर दोनों देशों के संबंधों में और खटास पैदा हो गई है।
इन दोनों स्थानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की थी। उधमपुर में हमला करने वाले एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा गया था।
दोनों देशों के संबंधों को एक और झटका हाल ही में लगा था जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था। इसके विरोध में भारत ने इस्लामाबाद में 30 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। (भाषा)