मुंबई। तेलुगू टाइटंस ने दूसरे हाफ में गजब का प्रदर्शन करते हुए पुणेरी पल्टन को सोमवार को 45-24 के बड़े अंतर से पीटकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
टाइटंस टीम ने पहले हाफ में एक अंक से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुएबेहतरीन जीत दर्ज की। टाइटंस ने इससे पहले दबंग दिल्ली को 36-27 से हराया था। टाइटंस की टीम ने दूसरे अंतराल में पुणे की टीम को अपने अटैक और लाजवाब डिफेंस से धो डाला।
तेलुगू टाइटंस ने पुणे के खिलाफ 21 अंक के बड़े अंतर से जीत हासिल की। टाइटंस टीम ने रेड से 24 अंक, डिफेंस से 14 अंक और आलआउट से छह अंक जुटाए जबकि पुणे की टीम रेड से 14 अंक और डिफेंस से सात अंक ही जुटा सकी। टाइटंस की यह दूसरी जीत थी जबकि पुणेरी को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। टाइटंस 10 अंकों के साथ अब चोटी पर आ गयी है।
विजेता टीम के लिए कप्तान राहुल चौधरी ने सर्वाधिक 12, दीपक हुड्डा ने सात, संदीप ने पांच और राजगुरु सुब्रमण्यम तथा मिराज शेख ने तीन-तीन अंक जुटाए। पुणेरी के लिए कप्तान वजीर सिंह और योगेश हुड्डा ने सात-सात अंक जुटाए।
इससे पहले रविवार को गत उपविजेता यू मुंबा ने अपने अभियान को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाते हुए दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स को 36-23 के अंतर से पीट दिया। अपने पहले मैच में चैंपियन जयपुर को हराने के बाद मुंबई टीम ने दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स पर आसान जीत दर्ज की।
यू मुंबा ने इस मैच में 13 अंको से जीत हासिल की। मैच के सारे पुरस्कार यू मुंबा के खिलाडियों के हिस्से में गये। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यू मुंबा ने इस मैच में किस तरह अपना जबरदस्त खेल दिखाया।
शब्बीर बापू को बेस्ट राइडर और मूवमेंट ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया तो वहीं मोहित चिल्लर को बेस्ट डिफेंडर और कप्तान अनूप कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
मैच के पहले हाफ में शुरूआत में बेंगलुरु ने आक्रामकता दिखाई। लेकिन यू मुंबा के डिफेंस के सामने बेंगलुरु की टीम पिछड़ती हुई दिखाई दी। मैच के पहले अंतराल में अनूप कुमार के राइड में बेंगलुरु बुल्स की टीम ऑल आउट हो गई और यू मुंबा ने 19-12 की बढ़त बना ली।
पूरे मैच में यू मुंबा ने खूबसूरत डिफेंस का प्रदर्शन किया। साथ ही साथ उसका आक्रमण भी तगड़ा रखा। दूसरे अंतराल में उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को ज्यादा मौके नहीं दिए और अपने अंकों की लीड को बढ़ाते गए।
पूरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को एक बार ऑल आउट किया तो यू मुंबा ने दो बार यह कारनामा दिखाया। यू मुंबा ने आखिर 13 अंकों की बढ़त के साथ 36-23 के स्कोर पर मैच समाप्त किया। (वार्ता)