Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शिवभक्त कावड़ियों का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उत्पात, ढाबे, कार में तोड़फोड़

शिवभक्त कावड़ियों का दिल्ली-देहरादून हाईवे पर उत्पात, ढाबे, कार में तोड़फोड़

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 22 जुलाई 2024 (09:27 IST)
file photo
उत्तर प्रदेश में शिवभक्तों ने अपनी तीसरी नेत्र खोलते हुए तांडव शुरू कर दिया है, ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले में उस समय देखने को मिला जब NH58 दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर कावड़ियों की टोली ने एक कार सवार की लाठी-डंडों, लातघूसों से पिटाई करते हुए उसकी कार को तहस नहस कर डाला, बामुश्किल से मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कावड़ियों के चंगुल से छुड़ाया।
 
पुलिस के मुताबिक शिवभक्त भोले हरिद्वार से पदैल कंधे पर कावड़ ला रहे थे, जैसे ही वह मुजफ्फरनगर के छपरा क्षेत्र में आयें तो उग्र हो गए। उपद्रव कर रहे  कावड़ियों का आरोप था कि कार सवार ने एक कावड़िए को टक्कर मार दी, बस फिर क्या था, कावड़ियों ने गुस्से में NH-58 पर जमकर ढाबे, कार में तोड़फोड़ करते हुए कार सवार की धुनाई कर दी। 
 
कावडियों के रौद्ररूप के चलते दिल्ली देहरादून हाईवे पर जाम लग गया, कड़ी मशक्कत के बाद छपार चौकी, थाने की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, वहां मौजूद कावड़ियों को शांत करते हुए जाम खुलवाया।
 
शिवभक्तों के उग्र होने के वीडियो में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि वह कैसे लक्ष्मी फूड होटल में तोड़फोड़ कर रहे है, इसी के साथ उन्होंने शक के आधार पर डिजायर कार चकनाचूर करते कार सवार शख्स की लेटाकर धुनाई कर डाली। मारपीट देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए, उन्हें बामुश्किल कावड़ियों को हटाते हुए, चारों तरफ से घेरा बनाकर कार सवार की जान बचाई। होटल संचालक का कहना है कि कुछ कावड़िए चाय पी रहे थे, पीछे से सूचना मिली कि उनके साथियों की साइड लग गई, जिसके चलते वह बेकाबू होकर ताडंव करने लगे और सड़क पर जाम लगा।
 
छपार के डिप्टी एसपी राजू साहू के मुताबिक बझेड़ी में थाना छपार पर कट के समीप है लक्ष्मी फूड प्लाजा है। पुलिस के पास सूचना आई की कार सवार शख्स की यहां पर पिटाई की जा रही। इस सूचना पर तत्काल प्रभाव से थाने की पुलिस यहां पहुंची तो, उस समय बवाल चल रहा था। उन्हें जानकारी कि तो कावड़ियों ने बताया कग लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले एक कार सवार ने एक कांवड़िये को टक्कर मार दी है, जिसमें उसकी कावड़ खंडित हो गई है। 
 
यह कार सवार और खंडित कावड़ वाला शख्स लक्ष्मी फूड होटल के समीप है। इस जानकारी पर वहां मौजूद कावड़ियों की टोली ने कार सवार एवं यह कावड़िया यहां मौजूद कावडिय़ों ने लक्ष्मी होटल के निकट एक कार को ओवरटेक करते हुए उत्पात मचा दिया। पुलिस पूछताछ में.कावड़िए यह नही बता पायें कि किसकी कावड़ टच हुई है, वह शिवभक्त कावड़िया कौन ? पुलिस को कावड़ खंडित होने का कोई पुख्ता प्रमाण नही मिला, कावड़ियों को शांत करके उनके गंतव्य की तरफ बढ़ा दिया है। बहरहाल पुलिस लक्ष्मी फूड होटल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज लेकर तहकीकात में जुट गई है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

JK: नए तैनात हुए सैनिकों के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान जख्मी, मुठभेड़ जारी