नई दिल्ली। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के फाइनल मैच में रविवार को दर्शकों को ‘बॉलीवुड बैडमिंटन’ भी देखने को मिला जब कोर्ट पर सुपरस्टार और मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार, जूनियर बी अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख खेलने उतरे।
मुंबई रॉकेट्स और दिल्ली एसर्स के बीच पीबीएल के फाइनल को देखने के लिए रविवार को बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां राजधानी के सीरी फोर्ट स्थित बैडमिंटन एवं स्क्वैश स्टेडियम में मौजूद थीं। पीबीएल के ब्राण्ड एंबेसेडर अक्षय कुमार, रितेश और अभिषेक जब कोर्ट पर उतरे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनके मैच का भरपूर आनंद उठाया।
कुछ समय के लिए अक्षय और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू तथा अभिषेक और ज्वाला गुट्टा के बीच मैच खेला गया जिसे अक्षय की टीम ने 8-6 से जीत लिया। इस पूरे मैच के दौरान चारों खिलाड़ी हंसते-मुस्कुराते रहे। इस मैच के लिए चेयर अंपायर रितेश देशमुख बने।
इसके बाद रितेश देशमुख और अश्विनी पोनप्पा भी कोर्ट पर खेलने उतरे। रितेश, अभिषेक और अक्षय एक टीम में खेले जबकि पोनप्पा, गुट्टा और सिंधू दूसरी टीम में खेले। दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में तकनीकी रूप से काफी गलतियां हुईं लेकिन मैच के लिए चेयर अंपायर बने पीबीएल चेयरमैन डॉ. अखिलेश दास ने बिना गलतियों पर ध्यान देते हुए अक्षय की टीम को विजेता घोषित कर दिया।
बॉलीवुड स्टार और बैडमिंटन स्टार के बीच हुए इस मैच के दौरान दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला और स्टेडियम में शोर गूंजता रहा। दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इसके अलावा खिलाड़ियों ने भी हंसी भरे हल्के अंदाज़ में यह मैच खेला और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गुट्टा और सिंधू भी पूरे मैच के दौरान हंसती रहीं और आनंद उठाती रहीं। (वार्ता)