Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रोहित पर राज्यसभा ठप, लोकसभा में जेएनयू पर चर्चा...

रोहित पर राज्यसभा ठप, लोकसभा में जेएनयू पर चर्चा...
नई दिल्ली , बुधवार, 24 फ़रवरी 2016 (16:21 IST)
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को संसद में जेएनयू और रोहित वेमूला मामले की गूंज सुनाई दी। लोकसभा में जहां जेएनयू मामले पर चर्चा हुई वहीं रोहित वेमुला मामले पर राज्यसभा ठप हो गई। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
 


 लोकसभा में जेएनयू मामले पर चर्चा...
लोकसभा में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेएनयू मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा...
* जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया की गिरफ्तारी गलत है।
* कन्हैया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं हैं फिर भी उसे गिरफ्तार किया गया।
* वीडियो में देखा जा सकता है कि कन्हैया ने कहीं भी देश विरोधी नारेबाजी नहीं किया है। वैसे में उसे गिरफ्तार करना दुख की बात है।
* ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, महज कुछ छात्रों के नारे लगाने के आधार पर एक यूनिवर्सिटी (जेएनयू) को बर्बाद नहीं करना चाहिए. हमारे गृह मंत्री एक ट्वीट के आधार पर कहते हैं कि जेएनयू नारेबाजी को हाफिज सईद का समर्थन प्राप्त है। वह भी फर्जी ट्वीट के आधार पर, यह शर्मानाक है।
* सरकार काफी पहले से जेएनयू से रंज रखती आई है क्योंकि यहां के छात्रों ने दादरी, यूजीसी फेलोशिप और रोहित वेमुला जैसे मुद्दों को उठाया।
* उन्होंने कहा, जेएनयू की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, सिर्फ नारे लगाना राष्ट्रद्रोह नहीं है।
 
भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा...
* कैप्टन पवन कुमार ठाकुर ने मात्र 22 साल में देश के लिए शहादत दे दी, उन्होंने आखिरी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुझे आरक्षण नहीं चाहिए, हनुमन थप्पा ने देश के लिए कुर्बानी दी, इन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी, देश के लिए जान दी।
* पवन इकलौता बेटा था 22 साल का, जिसके पिता ने टीवी के सामने पूरी दुनिया को कहा कि मेरा इकलौता बेटा था वह, वह देश के लिए जीना चाहता था, मुझे उस पर गर्व है। पूरे देश को उस पर गर्व है, लेकिन हमें इन पर शर्म है।
* इन्होंने जेएनयू का नाम लिया। जेएनयू को बदनाम करने की कोशिश की।
* माओवादी व अलगाववादी को समर्थन करने वाले होंगे वहां। ये कांग्रेस के नेता कैप्टन पवन ठाकुर के घर तक नहीं पहुंच सके, लेकिन देश को तोड़ने की बात करने वाले के पास चले गए।
* अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव जीत कर आते हैं, तो लोकतंत्र के मंदिर संसद में मत्था ठेकते हैं।
* इसी संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु के पक्ष में नौ फरवरी को नारे लगाने वाले के समर्थन में ये कांग्रेस के नेता आते हैं।
* ठाकुर ने कहा कि मैं भावुक इसलिए हूं क्योंकि मेरे दादा फौजी थे, मेरे पिता ने इस हाउस में वन रैंक, वन पेंशन का मुद्दा सबसे पहले उठाया।
* उन्होंने सवाल उठाया कि अफजल है कौन? आखिर डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन कौन सी संस्था है? जिनके साथ राहुल गांधी जाकर बैठ गए।
* अनुराग ठाकुर ने कहा कि नौ फरवरी को नारा लगाया कि चैन से नहीं बैठेंगे भारत की बर्बादी तक, भारत के टुकड़े होंगे इंशाअल्ला इंशाअल्लाह, अफजल गुरु मकबूल भट्ट जिंदाबाद, कितने अफजल गुरु मारोगो।
* ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भारत के टुकड़े की बात कही, हम अपने टुकड़े करवा देंगे लेकिन भारत के टुकड़े नहीं होने देंगे।
* उन्होंने कहा कि 2014 में कांग्रेस की सरकार ने तिरंगा झंडा फहराने के लिए मुझे, सुषमा जी व जेटली जी को गिरफ्तार किया। 
* इनके लिए फैमिली फर्स्ट, पार्टी नेक्स्ट, नेशन लास्ट है और हमारे लिए कंट्री फर्स्ट, पार्टी नेकस्ट, फैमिली लास्ट है। मैं भारत की आलोचना नहीं सहूंगा।

 

* राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
* दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी बसपा सांसदों का हंगामा जारी। सदन 3:30 तक स्थगित।
* राज्यसभा की कार्यवाही 2:27 तक स्थगित।
* स्मृति ईरानी ने कहा, दूध का दूध पानी का पानी होगा
* मैं हर सवाल का जवाब देने को तैयार : स्मृति ईरानी
* संसद में मायावती और स्मृति ईरानी में बहस।
* संसद की कार्यवाही शुरू, मायावती ने स्मृति ईरानी से मांगा रोहित की मौत पर जवाब। 
* राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा में 12:10 पर कार्यवाही शुरू, नहीं थमा हंगामा, 12:30 बजे तक सदन स्थगित।
* एक घंटे में तीन बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही।
* राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित। 
* 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में फिर हंगामा।
* सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा में फिर हंगामा।
* राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित।
* सरकार रोहित मामले पर चर्चा के लिए तैयार।
* बसपा सांसदों ने सदन में भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लगाए नारे।
* राज्यसमा में हंगामा।
* उपसभापति ने लगाई मायावती को फटकार।
* संसद में उठा जेएनयू और रोहित वेमूला का मामला।
*  मायावती ने राज्यसभा में उठाया रोहित वेमूला का मामला।
* रोहित को खुदकुशी के लिए मजबूर किया : मायावती
* आरएसएस के विचार को थोपने की कोशिश : मायावती
* लोकसभा में आज जेएनयू सहित विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
* कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने जेएनयू एवं कुछ अन्य विश्वविद्यालयों से जुड़े घटनाक्रम पर सदन में चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन का नोटिस दिया था।
* लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इन नोटिसों को अस्वीकार करते हुए हालांकि कहा कि इन विषयों पर आज ही चर्चा कराई जाएगी।
* वामदलों, राजद एवं कुछ अन्य दलों ने इसका समर्थन किया और इस पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग की।
* आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर मल्लिकार्जुन खडगे ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि हमने जेएनयू एवं अन्य मुद्दों पर कार्यस्थगन का नोटिस दिया है। ये अत्यंत गंभीर विषय हैं और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही है।
* लोकसभा में पीएम मोदी मौजूद।
* संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू।
* सूत्रों का कहना है कि सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों की मांगों के बाद कार्यमंत्रणा समिति की एक बैठक में फैसला लिया गया कि बुधवार को मद्दे पर चर्चा की जाएगी।
* भाजपा सांसद विजय गोयल ने भी मामले पर नोटिस दिया है।
* भाजपा सांसद भूपेंद यादव ने जेएनयू विवाद और साथ ही डेविड हेडली की पेशी पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। डेविड हेडली ने अपनी गवाही में कहा था कि इशरत जहां एक आतंकी थी।
* भाजपा जेएनयू विवाद पर एक आक्रामक रूख अपना सकती है और इसे देशभक्तों और राष्ट्र विरोधियों के बीच की लड़ाई के तौर पर पेश कर सकती है।
* विपक्षी कांग्रेस जेएनयू विवाद को अभिव्यक्ति एवं विचारों की आजादी के बड़े मुद्दे से जोड़ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati