Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राजस्थान में कांग्रेस का घोषणापत्र, 10 लाख नौकरियों समेत किए यह बड़े वादे

rajasthan congress
, मंगलवार, 21 नवंबर 2023 (10:59 IST)
Rajasthan election news : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें वादा किया गया है कि अगर पार्टी राज्य में चुनाव जीतती है तो युवाओं को 5 साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएगी। 5 लाख का लोन बिना गारंटी देने का भी वादा किया गया है।
 
घोषणापत्र जारी करते हुए खरगे ने कहा कि राजस्थान में हम पांच साल में 10 लाख नौकरियां देंगे, उसमें से 4 लाख नौकरियां सरकारी होंगी। इसी तरह परिवार की एक महिला सदस्य को साल में 10000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
 
कांग्रेस ने राजस्थान में अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों को 2 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने, पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना लाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देने, जाति जनगणना कराने का वादा किया।
 
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने, मनरेगा में 150 दिन रोजगार ‍देने और किसानों की जमीन कुर्क नहीं होने देने का वादा दिया। पंचायत स्तर पर सर्विस कैडर बनाने का भी वादा किया।

पार्टी ने दावा किया कि हम राजस्थान की जनता से किए अपने सारे वादे निभाएंगे, क्योंकि हम जो कहते हैं-वो कर दिखाते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। 25 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

राजस्थान में राजघरानों की करीबी बीजेपी से क्यों है?