Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

यूसुफ पठान ने छेड़ी फिरकी की तान

यूसुफ पठान ने छेड़ी फिरकी की तान
लखनऊ , गुरुवार, 8 जनवरी 2015 (00:26 IST)
लखनऊ। ऑफ स्पिनर यूसुफ पठान की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में घुटने टेक दिए और फॉलोआन के बाद तीन विकेट गंवाने के कारण अब उस पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है।
 
उत्तर प्रदेश ने मंगलवार के स्कोर एक विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन सीनियर पठान (67 रन देकर छह विकेट) की फिरकी गेंदबाजी के आगे उसकी पारी ढह गई। 
 
पठान के छोटे भाई इरफान पठान ने दिन के शुरू में मेजबान टीम को मुकुल डागर (19) और उमंग शर्मा (सात) के रूप में तगड़े झटके दिए। उसके बाद उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज यूसुफ की फिरकी में उलझ गए और पूरी टीम मात्र 223 रन पर धराशायी होकर फरॉलोआन खेलने के लिए मजबूर हो गई।
 
उत्तर प्रदेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव ने 112 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। यूपी के आखिरी छह विकेट मात्र 25 रन जोड़कर गिर गए। 
 
यूसुफ ने तन्मय, आकाश वर्मा (12), आरिश आलम (12) पीयूष चावला (तीन), अली मुर्तजा (चार) और अमित मिश्र (चार) के भी विकेट लिए। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने भी दो विकेट चटकाए।
 
पहली पारी के आधार पर 275 रन से पिछड़ने के कारण उत्तर प्रदेश को फॉलोआन खेलना पड़ा और उसकी दूसरी पारी की शुरुआत भी दयनीय रही। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati