Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

झारखंड में इस साल 397 माओवादी गिरफ्तार, 26 ने किया आत्मसमर्पण

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (11:54 IST)
397 Maoists arrested in Jharkhand this year : झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने शुक्रवार को बताया कि इस साल 397 माओवादी (Maoists) गिरफ्तार किए गए, 9 मारे गए तथा 26 ने सुरक्षाबलों (security forces) के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस के एक बयान में बताया गया है कि जो माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें एक विशेष क्षेत्र समिति सदस्य, 1 क्षेत्रीय समिति सदस्य, 5 क्षेत्रीय कमांडर (commander), 11 उपक्षेत्रीय कमांडर शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
 
हथियार, गोला-बारूद और देशी बम जब्त : पिछले 12 महीनों में पुलिस ने 152 हथियार, 10,350 गोला-बारूद और 24 देशी बम भी जब्त किए। इनमें से 27 हथियार पुलिस के थे, जो माओवादियों ने लूटे थे। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने हेमंत सोरेन सरकार की 4थी वर्षगांठ के मौके पर यह आंकड़ा जारी किया।
 
पुलिस ने बताया कि पिछले 4 सालों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी), पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई), तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों समेत 1,617 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि पहली जनवरी, 2020 से कुल 74 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया जबकि 158 पुलिस हथियारों समेत 792 हथियार तथा 1,882 देशी बम बरामद किए गए।
 
40 नक्सली मारे गए : पुलिस बयान के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे गए तथा लेवी के रूप में वसूले गए 160.81 लाख रुपए भी माओवादियों से जब्त किए गए। पुलिस विभाग ने इस साल साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि इस साल पहली जनवरी से अब तक साइबर अपराधों के सिलसिले में 1,172 प्राथमिकियां दर्ज की गईं तथा ऐसे अपराधों को लेकर 834 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 
इसके अलावा पुलिस अभियान के दौरान 1417 मोबाइल फोन, 2,328 सिमकार्ड, 470 एटीएम कार्ड, 128 पासबुक, 23 लैपटॉप, 37 चेक बुक, 54.31 लाख रुपए नकद और 3300 ताईवानी डॉलर भी बरामद किए गए। पुलिस बयान के अनुसार संगठित अपराध के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई में 248 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 129 हथियार एवं 1677 कारतूस जब्त किए गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

આગળનો લેખ
Show comments