Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

संगकारा ने लगाए लगातार चार शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड(वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 11 मार्च 2015 (14:05 IST)
मंगलवार को श्रीलंका के कुमार संगाकार ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वे विश्व कप में लगातार चार मैचों में शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 37 साल के इस खब्बू बल्लेबाज ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट जीवन का 25वां सैकड़ा भी लगाया। संगकारा का यह 403वां एकदिवसीय मैच था।
संगकारा ने इस मैच में आतिशी 124 रन 95 गेंदों में बनाए। संगकारा एक वर्ल्ड कप में चार सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन-तीन सेंचुरी बनाई थीं।
 
यही नहीं, यह पहला मौका है, जबकि किसी वनडे सीरीज या टूर्नमेंट में कोई बल्लेबाज चार सेंचुरी बनाने में सफल रहा। इससे पहले 17 मौकों पर किसी एक टूर्नामेंट में या सीरीज में बल्लेबाजों ने तीन-तीन सेंचुरी बनाई थीं। संगकारा अब इन सबसे भी आगे आ गए हैं।
अपनी इस पारी के दौरान संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 2,000 वनडे रन भी पूरे किए। वह डेसमंड हेन्स (3067) और विव रिचर्ड्स (2769) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
 
संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 2038 रन बना लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पांचवीं सेंचुरी बनाई, जो कि श्रीलंका की तरफ से नया रिकॉर्ड है। संगकारा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 496 रन बना लिए हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
 
श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे नंबर पर हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

Show comments