Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

नीलामी के बाद अगले महीने इस तारीख से शुरु होगा WIPL का पहला संस्करण

नीलामी के बाद अगले महीने इस तारीख से शुरु होगा WIPL का पहला संस्करण
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (17:04 IST)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र का आयोजन चार मार्च से 26 मार्च के बीच होगा। क्रिकेट समाचार वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से इसकी पुष्टि की।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, बीसीसीआई ने लीग की पाचों टीमों को एक मेल भेजा, जिसमें आयोजन की तारीख की पुष्टि की गयी। मेल में बताया गया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले जायेंगे।
 
गौरतलब है कि 13 फरवरी को पहले महिला आईपीएल की नीलामी होगी।इस नीलामी में अधिकतम 90 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं, जबकि हर टीम 15-18 खिलाड़ी खरीद सकती है।उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई पहली बार महिलाओं के इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। बोर्ड शुरुआती चार सत्रों के लिये डब्ल्यूपीएल के मीडिया अधिकार वायकॉम को 951 करोड़ रुपये में बेच चुका है, जबकि पांच फ्रेंचाइजियों के मालिकाना अधिकारों की बिक्री से उसे 4669.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टॉड मर्फी, इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने डेब्यू टेस्ट पारी में ही चटकाए 5 विकेट, किया विराट पुजारा को चलता